Google के ट्रांसलेशन फीचर की मदद अब दूसरी भाषाओं को समझना हुआ आसान, ये हैं आसान टिप्स

0
348

दुनिया की दिग्गज सर्च इंजन कंपनी Google ने अपने यूजर्स के लिए एक नया शानदार ऐप लॉन्च किया हैं। गूगल ने अपने यूजर्स के लिए ट्रांसलेशन ऐप को पेश किया है, इस ऐप में कंपनी ने कैमरा मोड दिया है जो कि 13 भाषाओं को सपोर्ट करता हैं।

इसके साथ ही यह ऐप एंड्रोइड के साथ आईओएस के प्लेटफॉर्म पर काम करता हैं। रिपोर्ट के अनुसार, गूगल ने इस ऐप में अरबी के साथ हिंदी भाषा दी है। इसके साथ ही यह ऐप कन्नड़, पंजाबी, नेपाली, तमिल के साथ 13 भाषाओं को आसानी से ट्रांसलेट कर सकता है।

ऐसे करें इस ऐप को इस्तेमाल 

यूजर्स को इस ऐप से बहुत फायदा हो सकता हैं। इस फीचर की मदद से यूजर्स को कैमरा ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और जिस भी टेक्सट को समझना होगा उसकी फोटो खींचनी होगी।

इसके बाद जब ऐप मशीन लर्निंग टेक्नीक को इस्तेमाल करके टेक्सट को ट्रांसलेट करके यूजर्स के सामने पेश कर देगी।

2015 में गूगल ने visual ट्रांसलेशन फीचर को लॉन्च किया था, जिसमें 27 भाषाओं का सपोर्ट शामिल है। इसके साथ यह फीचर उन लोगों को ज्यादा काम आएगा, जो विदेश घुमने जाते है और वहां पर यह फीचर रियलटाइम में ट्रांसलेट करके यूजर्स को जानकारी देगा।

बता दें कि गूगल ने भारत में गूगल क्लूड की नई सर्विस गूगल वन को भी लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी गूगल फोटोस, जीमेंल के साथ गूगल ड्राइव पर 100 जीबी के साथ 30 जीबी तक के प्लान उपल्बध कर सकती हैं।

इसके साथ ही गूगल ने भारत में 100GB, 2TB 30TB के प्लान उपलब्ध करवा सकती है। प्लान की कीमत 100GB-130 रुपए प्रति महीने, 650रुपए महीने और 19,500 रुपए प्रति महीने रखी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here