कैसे बनेगा डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड ? जानिए प्रक्रिया…

0
260

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक डिजिटल हेल्थ आईडी प्रदान करने के लिए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की शुरुआत की  है। इसके तहत सरकार हर व्यक्ति का यूनिक हेल्थ कार्ड बनाएगी। यह कार्ड पूरी तरह से डिजिटल होगा और देखने में आधार कार्ड की तरह ही होगा।

डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड क्या है ?

डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड आधार कार्ड की तरह एक यूनिक आईडी  कार्ड होगा, जिसमें आपके हेल्थ रिकॉर्ड को मेंटेन करने में मदद करेगा।  ये आपकी पर्सनल डिटेल्स के जरिए बनाया जाएगा। आधार कार्ड या सिटीजन के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके आईडी बनाई जाएगी और हैल्थ रिकॉर्ड को मेंटेन करने के लिए एक आईडेंटिफायर के रूप में काम करेगी। सिस्टम डेमोग्राफिक और लोकेशन, फैमिली/रिलेशनशिप और कांटेक्ट डिटेल्स सहित कुछ जरूरी जानकारी भी एकत्र करेगा। फिर सिटीजन की सहमति लेने के बाद इस जानकारी को हेल्थ आईडी से जोड़ा जाएगा। NDHM की वेबसाइट के अनुसार, ‘पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड-सिस्टम’ नामक जानकारी एक व्यक्ति को अपने हेल्थ केयर के बारे में जानकारी को मैनेज करने में सक्षम बनाती है। इस यूनिक हेल्थ कार्ड के जरिये पता चल सकेगा कि आयुष्मान भारत के तहत मरीज को इलाज की सुविधाओं का लाभ मिलता है या नहीं। इस हेल्थ कार्ड से ये भी पता चल सकेगा कि मरीज को स्वास्थ्य से संबंधित किन-किन सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है।

यूनिक डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड कैसे काम करता है ?

इस योजना में चार आवश्यक ब्लॉक शामिल हैं – यूनिक डिजिटल हेल्थ आईडी , प्रोफेशनल रजिस्ट्री, हेल्थ फैसिलिटी रजिस्ट्री और इलेक्ट्रॉनिक हेल्थ रिकॉर्ड। स्कीम का पहला उद्देश्य इन चार ब्लॉक के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा के लिए एक डिजिटल एनवायरमेंट बनाना है। मिशन एक ‘इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकॉर्ड ‘ बनाएगा, जो कि सरकार द्वारा समझाया गया है, एक मरीज के चार्ट का एक डिजिटल वर्जन है। इसमें पेशेंट की मेडिकल और ट्रीटमेंट हिस्ट्री होती है। अगर आप भी घर बैठे अपना यूनिक डिजिटल हेल्थ कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके बनाना काफी आसान है।

 ऐसे बनेगा यूनीक डिजिटल हेल्थ कार्ड

  •  सबसे पहले आपको नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की वेबसाइट ndhm.gov.in पर जाना होगा।
  • यूनीक डिजिटल हेल्थ कार्ड बनाने का ऑप्शन दिखेगा।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका कार्ड बनने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
  • सबसे पहले तो आपसे आधार कार्ड की जानकारी ही मांगी जाएगी।
  • आपको अपना आधार नंबर डालना होगा और उसके बाद ओटीपी डालकर वेरीफाई करना होगा।
  • अगर आप चाहे तो बिना आधार की जानकारी दिए हेल्थ कार्ड बनाने का ऑप्शन चुन सकते हैं।
  • आप चाहे तो सिर्फ अपना मोबाइल नंबर बताकर भी हेल्थ कार्ड बनवा सकते हैं।
  • मोबाइल नंबर देने के बाद आपको उसे ओटीपी के जरिए वेरीफाई करना होगा।
  • आपको अपने प्रोफाइल के लिए एक फोटो, अपनी जन्म तिथि, एड्रेस समेत कुछ जानकारियां देनी होंगी।
  • आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें जानकारियां भरनी होंगी। सारी जानकारी भरते ही आपके सामने एक हेल्थ आईडी कार्ड बनकर आ जाएगा, जिसमें आपकी जानकारियां, फोटो और साथ ही एक QR कोड होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here