आईपीएल 2021 के दौरान ऑलराउंडर मोईन अली ने लिया संन्यास का फैसला, इस वजह से नहीं खेलेंगे टेस्ट क्रिकेट

0
307

नई दिल्ली: इंग्लैंड के बेहतरीन ऑलराउंडर मोईन अली जो अभी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से खेल रहे हैं। दरअसल, इसी बीच उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है। वैसे इस बात की जानकारी उन्होंने कप्तान जो रूट और क्रिस सिल्वरवुड को दी थी। हाल ही में उन्होंने भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैच भी खेले थे।

फिलहाल मोईन अली युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में हैं। अपने रिटायरमेंट के घोषणा के बारे में उन्होंने बताया कि वो अभी महज़ 34 साल के हैं और वो जब तक क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे, तब तक इस खेल का मजा लेना चाहते हैं। इसके आगे उन्होंने ये भी कहा की टेस्ट क्रिकेट शानदार है, जब आप इस फॉर्मेट में अच्छा करते हैं, तो यह बाकी किसी भी फॉर्मेट से बढ़कर है। ज़ाहिर है की उन्हें खिलाड़ियों के साथ मैदान पर जाना याद आएगा। उन्हें लगता है की उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में लाजवाब प्रदर्शन किया है और इसके बाद भी वो अपने करियर से खुश और संतुष्ट हैं।’

बता दें, अभी तक मोईन ने इंग्लैंड की तरफ से 64 टेस्ट मैच खेले हैं। साल 2014 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से अपना डेब्यू किया था और अभी तक वह कुल 64 टेस्ट मैचों में 2914 रन बना चुके हैं, जबकि 195 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here