कोरोना: बीते 24 घंटे में 25,467 नए कोरोना केस, 354 लोगों की मौत

0
590

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में धीरे-धीरे कमी देखी जा रही है। बीते 24 घंटे में 25, 467 नए कोरोना केस सामने आए हैं, जबकि 354 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 39  हजार से ज्यादा मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। इससे पहले सोमवार को 25072 नए मामले सामने आए थे। कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में कमी आ रही है। वहीं, विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर सितंबर-अक्तूबर में आने की आशंका जताई है, जबकि नवंबर में पीक पर रहने का दावा किया है।

वहीं, देश में पिछले दिन कोरोना वैक्सीन की 63 लाख 85 हजार 298 डोज़ दी गईं। जिसके बाद टीकाकरण का कुल आंकड़ा 58 करोड़ 89 लाख 97 हजार 805 पर पहुंच गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया है कि भारत में 23 अगस्त 2021 तक 50 करोड़ 93 लाख 91 हजार 792 कोविड टेस्ट किए गए हैं, जिसमें से 16 लाख 47 हजार 526 टेस्ट कल किए गए।

पिछले 24 घंटे में कोरोना की स्थिति

बीते 24 घंटे में कुल नए केस – 25,467
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए-39,486
बीते 24 घंटे में कुल मौतें-354
बीते 24 घंटों में कोरोना टीका- 63.85 लाख
देश में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या-  3. 19 लाख
अब तक कुल संक्रमित हुए लोग- 3.24 करोड़
अब तक ठीक हुए- 3.17 करोड़
अब तक कुल मौतें- 4.35 लाख
अब तक कुल कोरोना टीका- 58.89 करोड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here