तीसरे टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली का खुलासा, भारतीय टीम में होगा बदलाव 

0
209

नई दिल्ली: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने तीसरे टेस्ट मैच पर खुलासा किया था कि वे विनिंग काम्बिनेशन में कोई भी बदलाव नहीं करने वाले हैं। दरअसल विराट ने तीसरे टेस्ट मैच के बारे में बताते हुए कहा, “हमारे पास तब तक कुछ भी बदलने का कोई कारण नहीं है जब तक कि लोगों को ऐसी कोई परेशानी ना हो जिसका सामना हमने पिछले टेस्ट को समाप्त करने के बाद से नहीं किया है।”

भारतीय टीम के कप्तान ने बताया कि उन्हें लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ मिली 151 रन से जीत दिलाने वाली एकादश को बदलने का कोई कारण नहीं नजर आता। इसके आगे उन्होंने कहा, “आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए अंतिम एकादश में परिवर्तन का रास्ता खुला रखा है, क्योंकि टीम मैनजमेंट ने पाया है कि इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में पिच में घास कम होगी।”

वैसे तो, कोहली ने ये भी कहा कि भारत एकादश की घोषणा करने जा रहा है और अश्विन शायद पिच के कारण खेल सकते हैं। टीम मैनजमेंट पहले 12 खिलाड़ी चुनेगा फिर बुधवार को पिच को देखते हुए अश्विन पर कोई फैसला लेगा। विराट कोहली ने कहा, “जहां तक अश्विन के खेलने का सवाल है तो हम पिच को जिस तरह से देख रहे थे उसे देखकर काफी हैरान हैं। हमने बहुत सी सतह देखी है, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मुझे उम्मीद नहीं थी ऐसा होगा। मुझे लगा था कि पिच में काफी घास होगी। लेकिन ऐसा नहीं है।”

कोहली ने आगे बताया, “कुछ भी संभव है। हम हमेशा 12 खिलाड़ी चुनते हैं और उसके बाद पिच को देखते हुए क्या सही संयोजन रहेगा उसका चयन करते हैं।” अगर अश्विन को लिया जाता है तो वह रवींद्र जडेजा की जगह अंतिम एकादश में शामिल किए जाएंगे। भारतीय टीम चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ उतर सकती है। मुश्किल है कि विराट कोहली एक साथ दो स्पिनरों को मैदान पर उतारें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here