आखिर कौन है सामूहिक हत्या के लिए जिम्मेदार

0
437

पालघर में साधुओं की हत्या के बाद साधु समाज में भारी रोष
-जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता नारायण गिरि ने किया सवाल
-आखिर कौन है सामूहिक हत्या के लिए जिम्मेदार

मुबंई से सटे पालघर में दो साधु व उनके ड्राइवर की हत्या के बाद साधु समाज में भारी रोष व्याप्त है । श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता व ऐतिहासिक पीठ दूधेश्वर नाथ मंदिर के महंत नारायण गिरी ने इस हत्याकांड की निंदा करते हुए सवाल किया है कि आखिर निर्दोष साधुओं व उनके ड्राइवर की हत्या के लिए कौन जिम्मेदार हैं।

महंत नारायणगिरि ने सोमवार को बयान जारी करते हुए इस घटना को निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने उनको किसी संदेह में गाड़ी से उतारकर मारा डाला। यह सबसे दु:खद घटना है कि उस स्थल पर पुलिस गश्ती दल के अनेक जवान थे। घटना पर पुलिस वालों नेअपनी ओर से किसी प्रकार का बल प्रयोग अथवा उनकी रक्षा करने की चेष्टा क्यों नहीं की। शासन के अधीन ही व्यवस्था चलती है, इसलिए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ने महाराष्ट्र सरकार भारत सरकार सीधे जबाब की मांग की है।

सवाल उठता है कि दो साधु व एक ड्राइवर की बर्बर हत्या का जिम्मेदार कौन है। पुलिस की मौजूदगी में मॉब लिंचिंग कैसे हुई। लॉकडाउन के बावजूद सैकड़ों लोग कैसे जमा हुए। उन्होंने कहा है कि टुकड़े-टुकड़े गैंग के हमदर्द साधुओं की हत्या पर चुप क्यों हैं। श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ने महाराष्ट्र सरकार से जबाब मांगा है कि अन्य किसी धर्म के विशेष व्यक्ति के साथ अगर यह घटना घटित होती तो सरकार, मीडिया, मानव अधिकार कोई भी चुप नहीं बैठते। इसलिए इसमें शासन का भी पूर्ण हाथ है।

इस समय पर देश में धारा 144 लागू होने के उपरांत ग्रामीण एकत्रित कैसे हुए। पुलिस के रहते ग्रामीणों ने संतों के ऊपर हमला कैसे किया। इस पर महाराष्ट्र सरकार प्रसासन को तुरन्त करवाई करके जबाब देना चाहिए। महंत नारायण गिरि ने बताया सम्पूर्ण घटना को श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने लिखित रूप से गृहमंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महन्त योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पालघर एसएसपी, डीएम को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरि महाराज, श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अध्यक्ष श्रीमहन्त प्रेम गिरि महाराज, अखाड़ा परिषद के महामंत्री व जूना अखाड़ा संरक्षक महन्त हरि गिरि महाराज ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here