बिना मास्क पहने जा रहे रहे थे कांग्रेस के नेता, पुलिस ने टोका तो उलझ गये

0
620

वाराणसी । कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन में सोमवार को बिना मास्क पहने स्कूटी सवार एक कांग्रेस नेता को दुर्गाकुंड में पुलिस ने रोका तो वह बदसलूकी पर उतर आए। पुलिस ने स्कूटी का चालान काटने के बाद नेता के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्‍ट में मुकदमा भी दर्ज कर लिया। घटना को लेकर सोशल मीडिया में भी सरगर्मी बनी रही।

दुर्गाकुंड क्षेत्र से खोजवां किरहियां निवासी कांग्रेस के नेता मनीष उपाध्याय बिना हेलमेट और मास्क के गुजर रहे थे। यह देख वहां ड्यूटी पर तैनात चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह ने रोका और मास्क न पहनने पर टोका तो दोनों पक्षों में बहस होने लगी। पुलिस अफसर ने लॉकडाउन के नियमों का हवाला दिया तो नेता उखड़ गये। बोले ‘मेरे घर में एसपी है, आईपीएस मेरे घर में भी है।

इस पर दरोगा ने कहा कि चाहे जो भी हो देश से बड़ा कुछ नहींं। इसके बाद आरोप है कि कांग्रेस के नेता ने बदसलुकी की। नेता ने भी बहस के दौरान दारोगा पर लाठी मारने का आरोप लगाया। कांग्रेस के नेता ने कहा कि मास्क लगना अनिवार्य नहीं है कौन सी धारा लगाओगे। इसके बाद दारोगा ने वाहन का चालान काट दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here