जानिए सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा का महत्व और प्रसन्न करने का उपाय

0
257

सोमवार के दिन शिव जी की पूजा का खास महत्व है। मान्यता है कि इस दिन जो भी भक्त महादेव की दिल से अराधना करते हैं, उसकी हर एक मनोकामना पूरी हो जाती है। भगवान भोलेनाथ एक कलश जल और थोड़े से बेल पत्र से भी प्रसन्न हो जाते हैं। वहीं सोमवार के दिन शिव चालीसा और आरती पढ़ने का भी विशेष महत्व है। इस दिन कई शिव भक्त व्रत भी रखते हैं। शिव आरती के बिना गौरी पति शंकर की पूजा पूरी नहीं होती है।  भोले नाथ का दिल बेहद कोमल है इसलिए उन्हें प्रसन्न करना भी बेहद ही आसान है, लेकिन भोले नाथ को पूजा में किसी तरह की गलती पंसद नहीं है। इस कारण आप जब भी उनका ध्यान करें या उनकी पूजा करें तो कुछ चीजों का ध्यान अवश्य रखें, ताकि आप पर भगवान शंकर की कृपा हमेशा बनी रहे।
इन चीजों पर खास ध्यान दे

  • भगवान शिव के लिए केतकी का फूल कभी नहीं चढ़ाना चाहिए।
  • भगवान शिव पर तुलसी के पत्ते या फिर शंख से जल भी न चढ़ाएं।
  • शिव जी की पूजा में हल्दी औऱ कुमकुम न चढ़ाएं।
  • इसके अलावा भगवान शंकर को पुराना या बासी फूल कभी भी अर्पित ना करें।
    इन चीजों से है भोलेनाथ को प्रेम
  • भगवान शिव को पूजा के दौरान चावल अर्पित करें, लेकिन चावल के दाने टूटे हुए न हो।
  • पूजा करते वक्त कभी काले वस्त्र धारण ना करें, हरा रंग का वस्त्र पहनकर पूजा कर सकते हैं।
  • वहीं पूजा के दौरान केसरिया, पीला, लाल और सफेद वस्त्र भी आप धारण कर सकते हैं।

ऐसे करें पूजा
भगवान भोलेनाथ की पूजा के दौरान उन्हें बेलपत्र चढ़ाएं। इसके अलावा सोमवार के सुबह किसी भी मंदिर में जाकर शिवलिंग पर किसी तांबे के बर्तन से दूध चढ़ाएं। ‘ॐ नमो धनदाय स्वाहा’ किसी शिव मंदिर में जाकर रुद्राक्ष की माला से इस मंत्र का 11 माला जप करें, माना जाता है कि इस मंत्र का जप करने से धन में वृद्धि होती है।

सोमवार के दिन करें भोलेनाथ के ये उपाय

  • सोमवार के दिन भगवान शिव को चंदन, अक्षत, बिल्व पत्र, धतूरा या आंकड़े के फूल, दूध, गंगाजल चढ़ाएं। माना जाता है कि इन्हें चढ़ाने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं।
  • सोमवार के दिन शिव जी को घी, शक्कर, गेंहू के आटे से बने प्रसाद का भोग लगाने के बाद धूप, दीप से आरती करके सभी को प्रसाद दें।
  • सोमवार के पूरे दिन मन ही मन ‘नम: शिवाय ओम नम: शिवाय’ मंत्र का जाप करते रहें।
  • मन की मुरादें पूरी करने और सभी तरह के कष्टों से छुटकारा पाने के लिए सोमवार के दिन नहाकर ही शिवजी की अराधना करें।
  • सोमवार के दिन शिवजी के महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जाप करें। माना जाता है कि इससे भोलेनाथ की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
    शिव को प्रसन्न करने के उपाय
    भगवान शिव को चावल चढ़ाने से धन की प्राप्ति होती है।
  • भोलेनाथ पर तिल चढ़ाने से पापों का नाश हो जाता है।
  • शंकरजी को जौ अर्पित करने से सुख में वृद्धि होती है।
  • महाकाल श्री शिवशंभू को मूंग चढ़ाने से संतान वृद्धि होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here