जानिए किस कारण ठप हो गए थे इंस्टा, फेसबुक और व्हाट्सएप, सामने आई वजह

0
140

नई दिल्ली: सोमवार रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप अचानक से डाउन हो गए। न तो मैसेज आ रहे थे और न ही भेजे जा सकते थे। छह घंटे तक तीनों सोशल साइट्स ठप रहीं। लेकिन ऐसा क्या हो गया था कि तीनों सोशल साइट्स एक साथ डाउन हो गईं, इसका पता हर कोई लगाना चाह रहा है। ऐसे में इन सोशल साइट्स के डाउन होने की असल वजह सामने आई है।

बॉर्डर गेटवे प्रोटोकॉल के कारण डाउन हुआ सोशल मीडिया

जैसे ही फेसबुक, इंस्टाग्राम ओर व्हाट्सएप डाउन हुआ दुनिया भर के तकनीकी विशेषज्ञ इस तरह के ग्लोबल आउटेज का पता लगाने में जुट गए। एक साइबरक्राइम स्पेशलिस्ट का कहना है कि बॉर्डर गेटवे प्रोटोकॉल  में गड़बड़ी के कारण फेसबुक के तीनों ऐप डाउन हुए थे। दरअसल, यह बॉर्डर गेटवे प्रोटोकॉल ही है जिसके कारण इंटरनेट काम कर पाता है। यह बहुत से नेटवर्क को जोड़े रखने का काम करता है। इस प्रोटोकॉल के तहत ही कई कंपनियां बता पाती हैं कि वो भी इंटरनेट पर हैं, लेकिन फेसबुक से गड़बड़ी हुई और वह बॉर्डर गेटवे प्रोटोकॉल को यह बता ही नहीं पाया कि वह भी इंटरनेट पर है।

डोमेन नेम सिस्टम भी रहा कारण 

डोमेन नेम सिस्टम यानी डीएनएस भी इंटरनेट का एक बेहद जरूरी हिस्सा है। यह वेब डोमेन को इंटरनेट प्रोटोकॉल में बदल देता है। सोमवार की रात डोमेन नेम में भी गड़बड़ी हुई, जिससे स्मार्ट फोन या सिस्टम पर फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप ठप हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here