कुंभ मेले में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित: कैनविज टाइम्स

0
1117

कुंभ मेले में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित: कैनविज टाइम्स

रिपोर्टर: वहाब उद्दीन सिद्दीक़ी

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में समाज सेवी संस्था सक्षम एवं भाऊराव देवरस न्यास, सहित लगभग 40 चिकित्सा संस्थान व गैर सरकारी संस्था द्वारा प्रयागराज में 2019 के कुंभ मेले में आयोजित नेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों फार्मेसिस्ट एवं कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह वितरण एंव अनुभव कथन समारोह मे सम्मानित किया गया।

यह नेत्र कुम्भ प्रयागराज में 12 जनवरी 2019 से 4 मार्च 2019 तक का कुंभ 2019 के अवसर पर आयोजित किया गया था। जिसमें लगभग दो लाख लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया था तथा एक लाख पचपन हज़ार लोगो को चश्मा वितरण किया गया था। इसके साथ ही लगभग पच्चीस हजार लोगों ने जनरल ओपीडी में अपना उपचार भी कराया था। उक्त कार्यक्रम में चिकित्सा संस्था के कुलपति प्रोफेसर एमएलबी भट्ट ने नेत्र कुंभ में प्रतिभाग करने वाले डॉक्टरों फार्मेसिस्ट व कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। और भविष्य में इस प्रकार के आयोजन के माध्यम से जितने भी निर्धन पीड़ित एवं असहाय लोगों को चिकित्सा सेवा का लाभ प्राप्त हो सके उन्हें दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने नेत्र कुंभ में प्रतिभाग करने वाले चिकित्सकों, फार्मेसिस्ट एवं कर्मचारियों को भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में प्रतिभाग करने की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर ट्रामा सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ संदीप तिवारी ने उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए बताया कि नेत्र कुंभ में मरीजों को मिली चिकित्सा सुविधा को देखने के पश्चात उन्होंने समाज सेवी संस्था सक्षम के साथ संयुक्त तत्वाधान में आगामी 23 जून 2019 को दिल्ली में इसी प्रकार का एक और भव्य आयोजन करने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर केजीएमयू नेत्र रोग विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ विनीता सिंह , डॉक्टर अरुण शर्मा, समाजसेवी संस्था सक्षम के संयुक्त सचिव डॉ संतोष सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इसके साथ ही उक्त कार्यक्रम में चिकित्सकों फार्मेसिस्ट एवं कर्मचारियों ने नेत्र कुंभ में प्रतिभाग करने के अवसर पर अपने अनुभव साझा किए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here