क्या आप जानते हैं कि लखनऊ पुलिस की कितनी मेहनत से सकुशल संपन्न हुआ है राजधानी में चुनाव?

0
17042

लखनऊ (वहाब उद्दीन सिद्दीकी)- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 2019 के लोकसभा के चुनाव शांति से निपट गए राजधानी वासियो के बीच कुछ लोग ऐसी शंका ज़ाहिर करते भी देखे गए थे कि शायद चुनाव के दौरान हिंसा भड़क जाए अगर ऐसा हुआ तो क्या होगा। पर अमन पसंद लखनऊ की जनता ने ये साबित कर दिया कि हम राजनीति से और धर्म से हट कर सबसे पहले अच्छे इंसान हैं। आइये अब बात करते हैं पुलिस प्रशासन की मेहनत और उनके धैर्य की।

क्या आप जानते हैं कि राजधानी में इस चुनाव को जो हमे इतनी आसानी से शांतिपूर्ण होता नजर आया इसमें वर्तमान एसएसपी कलानिधि नैथानी की कितनी दिमागी व जिस्मानी मेहनत लगी है? क्या आप जानते हैं कि इसने पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों से ले कर छोटे से सिपाही तक को कितनी मेहनत करनी पड़ी?

हम तो एक घंटे में अपना वोट डाल कर वापस घर आ कर A/C या कूलर, पंखे आदि में बैठ गए और चैन की सांस ली किन्तु पुलिस कर्मी व साथ साथ मीडियाकर्मी दिन भर धूप में दौड़ भाग करते रहे। आइये बात करते हैं राजधानी पुलिस की उन तैयारियों की जो 2019 के चुनाव को लेकर की गई थी ताकि यह चुनाव शांति पूर्वक हो सके।

लोकसभा चुनाव 2019 लखनऊ पुलिस के लिए किसी चुनौती से कमा न था लेकिन एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी के कुशल नेतृत्व व बेहतर पुलिस मैनेजमेंट के फल स्वरूप पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा अभूतपूर्व धैर्य व कठिन परिश्रम का परिचय देते हुए अपराध एवं अपराधियों व समाज के अराजक, उपद्रवी एवं राजनीतिक हिंसा फैलाने वाले तत्वों पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए समाज में भयमुक्त वातावरण तैयार कर निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

लोकसभा के चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का पूरा खाका तैयार कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे।

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 6 मई को जनपद लखनऊ में मतदान की सुरक्षा व्यवस्था का एक बेहतर खाका खींच लिया गया था। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस, पीएसी और सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स की बड़ी संख्या में तैनाती कि गई थी। चुनाव के दौरान राजधानी पुलिस द्वारा मतदान केंद्रों और घनी आबादी वाले क्षेत्रों की निगहबानी रखी गई थी साथ ही शहर के प्रमुख चौराहों पर हाल में लगाए गए कैमरों का उपयोग भी किया गया था।

लोकसभा के इस चुनाव के लिए जनपद लखनऊ को छावनी में तब्दील किया गया था जिसके लिए एसएसपी द्वारा जनपदीय 9 एसपी, 16 क्षेत्राधिकारी, 85 इंस्पेक्टर, 400 सब इंस्पेक्टर के अलावा गैर जनपद से 10 क्षेत्राधिकारी, 11 निरीक्षक, 1100 उप निरीक्षक 1500 हेड कांस्टेबल, 5000 आरक्षी तथा आर्म्ड फोर्स के 1300 उप निरीक्षक, 4000 आरक्षी व 22 कम्पनी पैरामिलिट्री फोर्स, 4 कम्पनी पीएसी, 8500 होमगार्ड व (आॅग्जलरी) फोर्स का डिप्लाईमेन्ट किया गया है।

एसएसपी द्वारा चुनाव के दौरान सम्पूर्ण व्यवस्था को 9 सुपर जोनल मोबाइल, 45 जोनल पुलिस मोबाइल, 222 सेक्टर पुलिस मोबाइल व 200 पुलिस कलस्टर मोबाइल मतदान के दिन क्रियाशील रहकर चप्पे चप्पे पर पैनी नजर बनाये रही। इसके अतिरिक्त मतदान वाले दिन सभी थानों की मोबाइल, एक्सट्रा मोबाइल, अतिरिक्त कलस्टर मोबाइल भ्रमणशील रही।

चुनाव के दौरान जनपद में 27 स्टेटिक सर्विलांस टीमे लगाई गयी थी। तथा इतनी ही फ्लाइंग स्क्वाड टीम का गठन किया गया था, पैनी नजर रखने के लिए 27 वीडियों सर्विलांस टीमे व 100 अतिरिक्त क्यू.आर.टी. टीमों का गठन किया गया था तथा जनपद लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रों के संवेदनशील स्थानों पर निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान कराये जाने हेतु अर्ध सैनिक बलों का रुट मार्च भी कराया गया। जनपद की सीमावर्ती स्थानों पर विशेष सुरक्षा के मद्देनजर 19 स्थानों पर बैरियर लगाकर चेकिंग हेतु फोर्स लगाया गया था जिसमे 84 बैरियर व 84 पिकेट लगाये गये थे जो निरंतर लोगों व वाहनों पर नजर बनाए रखे थे।

शहर का सांप्रदायिक शौहार्द बिगाड़ने वालों पर पुलिस की विशेष नजर थी अभियान चलाकर अराजक तत्वों के विरुद्व कड़ी कार्यवाही अमल में लाई गई। 174 वल्नरेबल मतदान केन्द्रो का चयन कर उस क्षेत्र के समस्त कारक व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्व गुण्डा एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट, 110 जी द.प्र.सं. जिलाबदर की अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए पाबंद किये जाने की कार्यवाही की गयी थी।

रोड पर जगह जगह जिग जैग बैरियर लगाकर विशेष चेकिंग अभियान भी चलाया गया

लोकसभा चुनाव दृष्टिगत रखते हुए आदर्श अचार संहिता के दौरान राजधानी में रोड पर जगह जगह जिग जैग बैरियर लगाकर एक विशेष चेकिंग अभियान भी चलाया गया तथा वाहनों की चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान गाड़ियों पर लगी काली फिल्म, नंबर प्लेट, गाड़ियों पर लगे विभिन्न पार्टियों के झंडे, पोस्टर, बैनर लगी हुई गाड़ियों की तलाशी ली गई और अधिक से अधिक गाडियों की काली फिल्म उतारते हुए चालान किए गए तथा समन शुल्क की वसूली की गयी। इस दौरान एसएसपी द्वारा जब पाया गया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं तो स्वयं गाड़ियों से काली फिल्म उतारी गई व गाड़ी के चालान करवाएं गए।

राजधानी के अति संवेदनशील पोलिंग बूथ को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती गयी थी। साथ ही इस दौरान लखनऊ पुलिस द्वारा वारंटियों की धरपकड़ अभियान में कई अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया जिसकी वजह से भी चुनाव के दौरान शांति रही। साथ ही शराब के विरुद्ध एक कड़ा अभियान चलाकर शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाई गई।

इसके साथ साथ एसएसपी लखनऊ द्वारा राजधानी में भय मुक्त तथा निष्पक्ष चुनाव कराए जाने के लिए एक चुनाव हेल्पलाइन नं भी जारी किया गया था जिससे कि कोई भी अपनी चुनाव संबंधी शिकायत दर्ज करा सके। साथ ही पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों ने जिस तरह से अपनी ड्यिूटी के दौरान सुरक्षा के लिए सतर्क दृष्टि रखते हुए अपने कर्तव्यों पालन किया उसके लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा पुलिस फोर्स को शाबाशी दी गई।

इसके साथ ही समस्त मीडिया बन्धुओं व लखनऊ वासियों को उनके सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। उक्त चुनाव के शांतिपूर्ण संपन्न होने पर लखनऊ वासियों द्वारा लखनऊ पुलिस की प्रशंसा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here