जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए तहसील दिवस में लगाई गुहार

0
507

बंथरा-लखनऊ (Srinivas Singh)

मुख्यमंत्री द्वारा एंटी भू माफिया एक्ट लाने के बावजूद अभी भी पूर्ण रूप से अवैध कब्जेदारों  पर लगाम नहीं लगाई जा सकी है इसी के चलते  लगातार शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में  सरकारी जमीन पर दबंग भू माफियाओं द्वारा कब्जे की खबरें आती रहती हैं। जैसा कि इलाके की ग्राम सभा नरायनपुर के मजरे रौतापुर गांव में खसरा संख्या 536 व 537 खलिहान व बंजर के नाम से दर्ज सरकारी जमीन पर अवैध कब्जेदारों द्वारा कब्जा किए जाने को लेकर ग्रामीणों ने तहसील दिवस में जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए गुहार लगाई है।

ग्रामीण लल्लू प्रसाद मौर्य, अयोध्या प्रसाद, रामदयाल मौर्य सहित दर्जनों ग्रामीणों ने तहसील दिवस में शिकायती पत्र देकर जमीन को कब्जा मुक्त कराने की बात कही है। ग्रामीणों के अनुसार उनके गांव की खाली पड़ी खलिहान व चारागाह की जमीन पर रामआसरे एवं रामस्वरूप पुत्र स्वर्गीय नन्ना द्वारा ट्यूबवेल बोरिंग और समतल कर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त जमीन को लेकर वह सभी बीते वर्ष 10 जून को भी तहसील में प्रार्थना पत्र दे चुके हैं बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त कब्जेदार लगातार भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कर रहे हैं। वहीं शिकायत पर जब लेखपाल आतें हैं तो वह उन्हीं के मनमाफिक करके चले भी जाते हैं। इसलिए ग्रामीणों में काफी आक्रोश भी है। ग्रामीणों ने मांग की है कि गांव की खाली पड़ी जमीन को अवैध कब्जेदारों  से मुक्त करा कर उनके ऊपर उचित कार्यवाही की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here