मध्य प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत

0
184

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में आज सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां एक बस और कंटेनर की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए है। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश परिवहन की एक बस ग्वालियर से सवारियां भरकर बरेली के लिए रवाना हुई थी, इसी दौरान गोहद चौराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सामने से आ रहे कंटेनर से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई टक्कर इतनी तेज थी कि बस में सवार एक महिला और छह पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए। हादसे से मची चीख पुकार के बाद स्थानीय लोग आए और पुलिस-एंबुलेंस को सूचना दी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

सीएम शिवराज ने जताया शोक

हादसे के बाद राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री ऑफिस ने ट्वीट करके कहा है, ”सीएम शिवराज सिंह ने भिंड जिले के गोहद हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना में 7 अमूल्य जिंदगियों के असमय निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। सीएम शिवराज ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और शोकाकुल परिवारों को यह आघात सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।’’

 घायलों को 5 हजार रुपए देने का हुआ एलान

मुख्यमंत्री ऑफिस ने जानकारी दी है कि सीएम शिवराज की तरफ से पीड़ितों को यथोचित सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गए हैं। सीएम ने दुर्घटना में घायल 15 नागरिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। साथ ही स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत कार्य तत्परता से जारी है। रेड क्रॉस द्वारा घायलों को त्वरित सहायता के रूप में 5000 रुपए की राशि उपलब्ध कराई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here