प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी व प्रेमिका की हत्या

0
379

लखनऊ । थाना सआदतगंज के मंसूर नगर इलाके में शनिवार को देर रात एक परिवार ने अपनी 18 वर्षीय बेटी और उसके प्रेमी की लाठी डंडो और ईट से कूच कर निर्मम हत्या कर दी। देर रात हुए इस दोहरे हत्याकाण्ड की सूचना पाकर सआदतगंज पुलिस मौके पर पहुँची और बेटी और उसके प्रेमी की हत्या करने वाले युवती के पिता सहित चार लोगो को मौेके से ही गिरफ्तार कर लिया। देर रात हुई घटना की सूचना के बाद पुलिस के कई आला अधिकारी मौके पर पहुँचे और घटना स्थल का जायज़ा लिया।

पुलिस ने दोनो शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया युवती के प्रेमी के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनो ने सुपुर्द-ए-खाक कर दिया लेकिन युवती का शव लेने के लिए मृतिका की तरफ से कोई भी रिश्तेदार सामने नही आया है इस लिए युवती के शव का आज पोसटमार्टम भी नही हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार दूध का कारोबार करने वाले उसमान अपने परिवार के साथ सआदतगंज के मम्मी जर्रा गली मंसूर नगर मे ताज मैरिज हाल के पीछे रहते है। उनके घर से करीब 2 सौ मीटर की दूरी पर दूध के ही व्यवसाय से जुड़ा 32 वर्षीय अब्दुल मलिक अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रहता था। मलिक दूध के कारोबार के अलावा प्रापर्टी डीलिग का काम भी करता था। एक ही बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले मलिक का उसमान की बेटी सूफिया के साथ काफी दिनो से प्रेम प्रसंग चल रहा था दोनो के प्रेम प्रसंग की जानकारी दोनो ही परिवारो को थी सूफिया के परिवार के विरोध के बावजूद मलिक सूफिया से मिलने से बाज़ नही आता था इस सम्बन्ध मे मलिक और सूफिया के परिवार से कई बार झगड़ा भी हो चुका था।

बताया जा रहा है कि शनिवार की रात करीब 1 बजे जब सूफिया अपने घर से निकल कर बाहर जा रही थी तभी उसके पिता की नज़र उस पर पड़ गयी। जिसके बाद उसका पूरा परिवार आग बबूला हो गया सूफिया के परिवार के लोगो ने उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी सूफिया के मोबाईल से ही काल कर अब्दुल मलिक को भी बुलाया गया तो मलिक कुछ देर बाद चौपटिया निवासी अपने मित्र वसी को साथ लेकर रात करीब ढाई बजे उसमान के घर पहुँचा तो मलिक को देखते ही उसमान व उसमान के दो बेटे दानिश, रानू , शानू और भाई सुलेमान आग बबूला हो गए गाली गलौज के बाद सूफिया के परिवार के लोगो ने लाठी डंडो और ईट से सूफिया और मलिक पर हमला कर दोनो को लहुलुहान कर दिया इस बीच मौक़ा पा कर मलिक के साथ आया उसका दोस्त वसी वहां से भाग निकला और उसने सआदतगंज पुलिस को इसकी सूचना दी।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और बुरी तरह से ज़ख्मी सूफिया और अब्दुल मलिक को ट्रामा सेन्टर लेकर गई जहां डाक्टरो ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोहरे हत्या काण्ड के चार आरोपियो उसमान, सुलेमान दानिश और रानू को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनको आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here