करोड़ों की सरकारी नजूल भूमि चला बुलडोजर लगभग 5000 स्क्वायर फीट से अधिक बेस कीमती भूमि कराई गई खाली

0
111

करोड़ों की सरकारी नजूल भूमि चला बुलडोजर
लगभग 5000 स्क्वायर फीट से अधिक बेस कीमती भूमि कराई गई खाली
नगर पालिका खैराबाद द्वारा की गई चौथी बड़ी कार्रवाई

नवनीत दीक्षित

खैराबाद।नगर पालिका परिषद खैराबाद राजस्व टीम पुलिस तथा जिला प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा बुधवार को खैराबाद के मोहल्ला कुल्हन सराय तथा शेखपुरा मोहल्ले में नजूल भूमि पर किए गए अतिक्रमण से 5000 वर्ग फिट से अधिक भूमि को मुक्त कराया गया तथा वहां पर नगर पालिका परिषद का बोर्ड लगवा दिया गया है नगर पालिका परिषद खैराबाद तथा राजस्व टीम के द्वारा कस्बे में यह चौथी बड़ी कार्रवाई है नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी प्रेम शंकर गुप्ता ने बताया की खैराबाद में नजूल भूमि को लेकर पूर्व में जो शिकायतें की गई थी जिला प्रशासन ने उन पर संज्ञान लेकर कार्रवाई शुरू की है तथा शासन के द्वारा भी नजूल भूमि पर किए गए अतिक्रमण के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की दिशा निर्देश जारी किए गए हैं उन्होंने बताया कि कुलहंसराय में रईस के यहां 3000 वर्ग फिट नजूल भूमि तथा शेखपुरा में लियाकत के यहां 1000 वर्ग फिट तथा इसी मोहल्ले के फारूक के यहां 1000 वर्ग फिट भूमि पर किए गए अतिक्रमण को जिला प्रशासन की टीम से के द्वारा जेसीबी चला कर समतल भूमि कर दी गई तथा वहां पर नगर पालिका परिषद का बोर्ड लगा दिया गया उन्होंने बताया कि इस अवसर पर कानूनगो अवधेश कुमार पांडे लेखपाल विवेक पांडे खैराबाद के नजूल निरीक्षक शैलेंद्र कुमार तथा खैराबाद थाने की पुलिस मौके पर मौजूद थी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here