नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पत्रकार एसोसिएशन ने मनाया 15वां वार्षिकोत्सव, 21 विभूतियों को सुभाष रत्न से नवाजा

0
215

धीरेन्द्र मिश्रा की रिपोर्ट


लखनऊ। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पत्रकार एसोसिएशन की तरफ से रविवार को मड़ियांव के सीतापुर रोड स्थित मां वैष्णो गेस्ट हाउस में संगठन का 15वां वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें कार्यक्रम में रिटायर्ड जज चंद्र भूषण पांडेय मुख्य अतिथि और विधायक डॉ नीरज बोरा बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य व विशिष्ट अतिथि ने समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 21 समाजसेवियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में कवि प्रमोद शुक्ला, रेनू द्विवेदी, शिवाराम मिश्रा व प्रदीप कुमार ने वीर व हास्य रस से सरावोर कविताएं प्रस्तुत कर मौजूद लोगों की वाहवाही बटोरी।

 

वहीं इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे विधायक डा नीरज बोरा ने कहा कि हम सबके लिए बड़े ही गर्व का विषय है और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर बताते हुए मुझे भी बड़ा हर्ष हो रहा है कि इण्डिया गेट के ऊपर 28 फिट ऊँची प्रतिमा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की लगने जा रही है। इससे भारत के हर भारतीय के मन में रक्त का संचार होगा। इस मौके पर उन्होने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के कार्यो पर भी प्रकाश डाला एवं उन्होने बताया कि उन्होने अपने क्षेत्र में शहीदो की मूर्तियां लगवाने का संकल्प लिया है। जिसके तहत वह कई वीर शहीदो की मूर्तियों का अनावरण भी कर चुके है। उन्होने यह भी बताया कि पार्को में शहीदो की मूर्तियां लगने से पार्क में आने वाले लोगो के साथ बच्चो में भी असर पड़ेगा और जब वह मूर्तिया देखेंगे तो इनके बारें भी जानेंगे और इनके पद चिन्हो पर चलने का प्रयास भी करेंगे। इस मौके पर संगठन के संरक्षक शैलेन्द्र शुक्ला, चेयरमैन नवल किशोर त्रिपाठी, एडवोकेट सुरेश चंद्र शुक्ला, पार्षद अमित मौर्य, डॉ नलिनी खन्ना, डॉ इंदु सुभाष, प्रहलाद सिंह, डिम्पल दत्ता, हेमबाबू निगम, पंकज द्विवेदी, दिलीप शुक्ला, आर के मिश्रा, अंजनी पाण्डेय, प्रहलाद, गुड़िया निगम समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here