बड़ी अक़ीदत से निकला शाही मेहंदी का जुलूस।- कैनविज टाइम्स

0
14827

 

कैनविज टाइम्स:

लखनऊ  (वहाब उद्दीन सिद्दीक़ी) उत्तर प्रदेश की राजधानी के पुराने लखनऊ में इन दिनों मोहर्रम के चलते मजलिसों और जुलूसों का दौर चल रहा है इसी कड़ी में सात मोहर्रम को हुसैनाबाद के बड़े इमामबाड़े से बड़ी अकीदत और एहतराम के साथ निकाला गया सातवीं मोहर्रम का शाही मेहंदी का जुलूस

बताते चलें कि पुराने लखनऊ के बड़े इमामबाड़े से बड़ी अकीदत और एहतराम के साथ निकाला गया सातवीं मोहर्रम को मेहंदी का जुलुस, जुलुस बड़े इमामबाड़े से होता हुआ छोटे इमामबाढ़े में जा कर समाप्त हुआ जुलुस में शिया समुदाय के तमाम लोगों ने इमाम हुसैन की शहादत को याद कर के अश्क़ बहाये। जुलुस में शिया समुदाय की तमाम औरतों, आदमियों वह बच्चों ने भी बढ चढ़ कर हिस्सा लिया।

सातवीं मोहर्रम के जुलुस को मेहंदी के जुलुस के नाम से जाना जाता है। ये जुलुस बड़े इमामबाड़े से उठ कर नींबु पार्क के रास्ते घंटाघर होते हुए छोटे इमामबाड़े में जा कर समाप्त होता है। इस जुलुस में हाथी और ऊंठ पर बैठ कर शिया समुदाय के छोटे बच्चे और बड़े मर्सियाँ पढ़ते हुए चलते है।

जगह जगह पानी और चाय की सबीलें लगाई जाती है। सबीलों में चाय और पानी के साथ साथ तबर्रुक के भी इंतेज़मात किये जाते है। शिया समुदाय की तमाम औरतों, आदमियों व छोटे छोटे बच्चों ने इमाम हुसैन की शहादत को याद किया और अश्क़ बहाये। शिया समुदाय के लोगों ने दूर दूर से आकर जुलुस में बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया और नौहा ख्वानी व सीना ज़नी भी की। जुलुस में शहर की बड़ी अंजुमन अंजुमने शब्बीरिया ने नौहा ख्वानी व सीना ज़नी की। जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से सहूलियत के साथ निकलवाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा कड़े इन्तिज़ाम किये गए थे। जुलूस निकालने के रास्ते मे जगह जगह सीसीटीवी लगे थे तथा साथ ही सीसीटीवी मोबाईल वैन भी साथ चल रही थी अग्निशमन दस्ता भी साथ मौजूद था। जुलूस में डी.एम. व एस.डी.एम. ए.एस.पी. विकास चंद्र त्रिपाठी सी.ओ.चौक के साथ साथ कई थाना छेत्रो की पुलिस भी थी तथा साथ ही आर.ए.एफ. की कई टुकड़ियां भी शामिल थी।
जुलुस रात 9:00 बजे बड़े इमामबाड़े से उठ कर रात 12 बजे छोटे इमामबाड़े में जा कर समाप्त हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here