आस्ट्रेलिया में स्ट्रॉबेरी में निकल रही है सुई, दो लोग हुए अस्पताल में भर्ती

0
556

मेलबर्न- ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में लोग अपने पसंदीदा फल स्ट्रॉबेरी खाने से कतरा रहे हैं। दरअसल, स्ट्राबेरी के अंदर कपड़े सिलने वाली सुई निकल रही हैं। इसकी वजह से दो लोग अस्पताल पहुंच चुके हैं। उन्होंने पेट में दर्द की शिकायत की थी।

बताया जा रहा है कि स्ट्रॉबैरीज में छोटी सुइयों को इस तरह से छिपाकर रखा गया है कि उनका पता करना काफी मुश्किल है। ऑस्ट्रेलिया के छह राज्यों में कम से कम 11 लोगों मे स्ट्रॉबैरीज में छिपी हुई सुई की जानकारी दी है। उन्होंने फल को खाने से पहले ही इन्हें देख लिया था।

क्वींसलैंड के एक व्यक्ति ने फेसबुक पर इस बारे में एक पोस्ट की थी। इसके बाद से यह वायरल हो गई और लोगों ने स्ट्रॉबैरीज को खाने से परहेज करना शुरू कर दिया। इस पोस्ट में उसने लिखा कि उसके एक दोस्त ने यह फल खाते समय गलती से आधी सुई निगल ली। अब उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जोशुआ जेन ने फेसबुक पोस्ट में लिखा- उसने एक स्ट्रॉबैरी खाई और उसमें छिपी आधी सुई वह निगल गया। जब हमने दूसरी स्ट्रॉबैरीज की जांच की, तो पता चला कि उसमें से एक स्ट्रॉबैरी में भी सुई छिपी हुई थी। इसके बाद दोस्त के पेट में अचानक तेज दर्द होने की वजह से हम वर्तमान में इमरजेंसी रूम में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here