शांतिपूर्ण तऱीके से निकला यौमे आशूर का जुलूस।- कैनविज टाइम्स

0
14672

 कैनविज टाइम्स:

लखनऊ।( वहाब उद्दीन सिद्दी्क़ी ) राजधानी के पुराने लखनऊ मे हज़रत इमाम हुसैन की याद मे यौमे आशूर का जुलूस कड़ी सुरक्षा के बीच निकाला गया।
सुबह 10 बजे मौलाना कल्बे जव्वाद नक़वी ने जुलूस से पहले मजलिस पढ़ी। मजलिस के बाद नाज़िम साहब के इमाम बाड़े से यौमे आशूर का जुलूस शुरू हुआ तो जुलूस मे शामिल मातमी अन्जुमनो ने कमा और छुरिया का मातम कर इमाम हुसैन की याद मे अपने आपको लहुलुहान कर लिया। जुलूस मे शामिल मातमी अन्जुमनो के हज़ारो लोग मातम करते हुए या हुसैन के नारे लगाते हुए कर्बला तालकटोरा की तरफ बढ़ रहे थे। जुलूस से पहले ही एस.एस.पी. कलानिधि नैथानी ने सुरक्षा के पूरे प्रबन्ध कर लिए थे चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा था।

कैमरो के माध्यम से जुलूस की निगरानी की जा रही थी जुलूस के रास्ते मे सी.सी.टी.वी. कैमरा टीम पूरी तरह से निगरानी कर रही थी और ड्रोन कैमरे से भी जुलूस की निगरानी की जा रही थी। शुक्रवार की दोपहर लगभग 11 बजे यौमे आशूर का जुलूस बजाज़ा स्थित नाज़िम साहब के इमाम बाड़े से शुरू हो कर अकबरी गेट, नख्खास, बिल्लौचपुरा, विक्टोरिया स्ट्रीट, बाज़ार खाला, हैदरगंज, बुलाकी अड्डा होता हुआ कर्बला तालकटोरा पहुँच कर शान्ती पूर्ण माहौल मे सम्पन्न हो गया। इस बीच ज़िलाधिकारी कौशल राज शर्मा एस.एस.पी. कलानिधि नैथानी, ए.एस.पी पश्चिम विकास चन्द्र त्रिपाठी, ए.एस.पी. पूर्वी सर्वेश मिश्रा, सी.ओ. चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी, सी.ओ. बाज़ार खाला तथा कई थानों के प्रभारी निरीक्षक पूरी मुस्तैदी के साथ जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था मे डटे रहे । एस.एस.पी. कलानिधि नैथानी ज़िलाधिकारी के साथ जुलूस के मार्ग पर पूरी तरह से नज़र रखे रहे और अपने मातहतो को सुरक्षा से सम्बंधित दिशा निर्देश भी देते रहे।

सुरक्षा बदोस्त इस बार इतने पुख्ता थे कि नाज़िम साहब के इमाम बाड़े से लेकर कर्बला तालकटोरा तक सड़क के दोनो तरफ पुलिस के जवान मुस्तैद मुद्रा मे नज़र आ रहे थे । इसके अलावा जुलूस के पूरे मार्ग पर आठ सौ से भी ज़्यादा सिविल डिफेन्स के वार्डेनो को तैनात किया गया था। ज़िलाधिकारी की निगरानी मे काम करने वाले नागरिक सुुरक्षा संगठन के आठ सौ से ज़्यादा जवान पूरी मुस्तैदी से अपनी डियूटी को अन्जाम दे रहे थे । सिविल डिफेन्स के लखनऊ के चीफ वार्डेन अमरनाथ मिश्रा जुलूस शुरू होने से लेकर जुलूस के समापन तक अपने वार्डनो के साथ जुलूस के मार्ग पर मुस्तैद रहे। इसके अलावा जुलूस की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए जुलूस के मार्ग पर पड़ने वाली सभी गलियो मे नगर निगम द्वारा बैरिकेटिंग कर दी गई थी। नगर निगम ने जुलूस से पहले ही जुलूस के लगभग पांच किलो मीटर लम्बे मार्ग पर साफ सफाई की व्यवस्था चाक चैबन्ध कर दी थी। नगर निगम का कैटिल कैचिल दस्ता भी जुलूस के मार्ग पर मौजूद था। नाज़िम साबह के इमाम बाड़े से शुरू हुआ यौमे आशूर का जुलूस शान्तीपूर्ण महौल मे सम्पन्न होने के बाद पुलिस अफसरो ने राहत की सांस ली ।

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जुलूस की निगरानी के लिए ऐसे कैमरो को मुस्तैद कराया था जो दिन के उजाले और रात के अंधेरे मे एक किलो मीटर दूर की तसवीर को भी कैद करने मे सक्षम माने जाते है। इसके अलावा एस.एस.पी. ने सोशल मीडिया की निगरानी के भी पुख्ता इन्तिज़ाम किये थे सोशल मीडिया की निगरानी भी लगातार जारी रही। जुलूस के शान्तीपूर्ण माहौल मे सम्पन्न होने के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पुलिस कर्मियो को शाबाशी देकर उनका मनोबल बढाया साथ ही उन्होने पत्रकारो और शहरवासियो के सहयोग के लिए भी उनका धन्यवाद किया।



 

अकबरी गेट पर भी हुआ जलसे का आयोजन।

अकबरी गेट पर जुमा की नमाज़ के बाद एक मिनारा मस्जिद के बाहर हज़रम इमाम हुसैन की याद मे जलसा इमाम हुसैन रज़ि का आयोजन भी किया गया जिसमे ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, मौलाना अलीम फारूकी, व मौलाना वली फारूकी, आदि ने शिरकत कर कर्बला मे शहीद हुए शहीदो के बुलन्द दर्जे को बयान किया। इस मौके पर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि कुरान की तालीम को हर नौजवान मर्द व औरत तक पहुचना हमारी ज़िम्मेदारी है।

 

उन्होने कहा हाफिज़-ए- कुरान की क्या अहमियत है आप लोग ये जान ले कि कुरान को सीखना और सिखाना दोनो ही सवाब का काम है । उन्होने कहा कि अल्लाह ने हाफिज़ को ये इनाम देने का वादा किया है कि एक हाफ़िज़ अपने दस रिश्तेदारो को अपने साथ जन्नत मे लेकर जाएगा। उन्होने जलसे मे आए तमाम लोगो से कहा कि अनुशासन बहुत ज़रूरी है।

अकबरी गेट पर हुए जलसे के दौरान भी वहाँ सुरक्षा के पुख्ता इन्तिज़ाम किए गए थे अकबरी गेट तिराहे को पुलिस ने पूरी तरह से छावनी मे तबदील कर दिया था जिससे कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाए जलसे के दौरान कमान्डो दस्ते के साथ एस.एस.पी. और डी.एम. वहा मौजूद रहे तथा पुलिस ने पूरे कार्यक्रम को कुशल शान्ती पूर्ण माहौल मे सम्पन्न कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here