प्रयाग कुंभ : इस बार हेलीकॉप्टर से देख सकेंगे कुंभ नगरी का नजारा

0
402

लखनऊ। कुंभ नगरी का अद्भुत समागम यूं तो अपने अनूठे सौंदर्य के आकर्षण में बांधकर करोड़ों लोगों को हर बार देश-विदेश से अपने आप खींच लाता है लेकिन, इस बार यह अनुभव तब और विराट हो जाएगा, जब हेलीकॉप्टर से आप समूचे कुंभ का विहंगम दृश्य देखेंगे। पर्यटन विभाग इसकी व्यवस्था करने जा रहा है। इसके अलावा लेजर शो समेत कई अन्य कार्यक्रम भी पहली बार कुंभ नगरी में आयोजित किए जाएंगे।

पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी कहती हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की व्यक्तिगत रुचि और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संकल्प से इस बार कुंभ का आयोजन ऐसा होने जा रहा है, जैसा पहले कभी नहीं हुआ। इसीलिए पहली बार हेलीकॉप्टर से कुंभ दर्शन की व्यवस्था की जा रही है।

ऐसी ही एक और खासियत पांच हजार टेंट वाली इंद्रप्रस्थम टेंट सिटी के रूप में अबकी सबके सामने होगी, जिसमें आध्यात्मिक भाव से परंपराएं निभाने के लिए पांच सितारा सुविधाएं भी मौजूद होंगी।

ड्रोन से हवाई निगरानी के इंतजाम-

कुंभ नगरी में आने वाले देशी, अप्रवासी और विदेशी नागरिकों की सुरक्षा और उन्हें भयमुक्त करने के लिए जहां ड्रोन से हवाई निगरानी के इंतजाम किए जा रहे हैं, वहीं 100 से ज्यादा पुलिस चौकियां व थाने बनाने के साथ कमांडो भी तैनात किए जा रहे हैं।

गंगा पार जाने के लिए 12 पैंटून पुलों का निर्माण किया जा रहा है, जबकि चौबीसों घंटे बिजली व शुद्ध पेयजल के साथ आवागमन के लिए सड़कें भी आकार ले रही हैं। पिछले आयोजनों में कुंभ नगरी में एक ही सांस्कृतिक मंच होता था लेकिन, इस बार छह सांस्कृतिक मंच होंगे, जहां देश भर के प्रख्यात कलाकारों का सतरंगी प्रदर्शन लोगों के सामने होगा।

एक हजार से लेकर 10 हजार लोगों तक की क्षमता वाले कई कन्वेंशन सेंटर भी इस बार वैचारिक मंथन के साक्षी बनेंगे। पिछली बार कुंभ में करीब 12 करोड़ लोग आए थे, जबकि इस बार 15 करोड़ से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद है। प्रमुख महत्व के दिनों में प्रतिदिन दो करोड़ लोगों के आने का अनुमान है।

ऋषियों के नाम पर बसेगी ‘सिटी ऑफ इटरनिटी’-

शुक्रवार को गोमतीनगर के एक होटल में जोशी ने टेंट सिटी की वेबसाइट ‘कुंभटेंटसिटी.कॉम’ को लॉन्च करते हुए बताया कि कुंभ नगरी में गंगा तट पर तीन ऋषियों अत्रि, अंगिरस और गौतम के नाम से तीन तरह के टेंट संपूर्ण सुविधाओं के साथ ‘सिटी ऑफ इटरनिटी’ में मौजूद होंगे। पांच कंपनियों को कुंभ नगरी में थ्री-पी मोड पर टेंट सिटी बनाने का जिम्मा सौंपा गया है।

आयोजन में मौजूद एक निजी कंपनी के अधिकारी ने बताया कि 336 वर्गफीट दायरे में क्वीन साइज बेड और सिटिंग एरिया के साथ डीलक्स श्रेणी का अत्रि टेंट 10 हजार रुपये में, 480 वर्गफीट क्षेत्र में किंग साइज बेड और टीवी वाले ड्राइंग रूम के साथ लक्जरी श्रेणी का अंगिरस टेंट 15 हजार रुपये में और 900 वर्गफीट क्षेत्र में क्वीन साइज बेड के दो बेडरूम, टीवी वाले ड्राइंग रूम और डाइनिंग एरिया वाला गौतम टेंट 25 हजार रुपये प्रतिदिन की दर से उपलब्ध होगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here