एक बार फिर यूपी दौरा करेंगे ओवैसी, अयोध्या भी जाएंगे

0
300

लखनऊ: एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी अपने चुनावी दौरे की शुरुआत हिंदुओं की आस्था के प्रतीक भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या से करने जा रहे हैं। जल्द ही एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी तीन दिन के यूपी दौरे पर पहुंच रहे हैं। वह 7 सितंबर को राम नगरी अयोध्या जिले से चुनाव-प्रचार का बिगुल फूंकेंगे। वह अयोध्या से अपना चुनावी दौरा शुरू करने जा रहे हैं। इस दौरान ओवैसी रूदौली कस्बे में वंचित और शोषित सम्मेलन को संबोधित करेंगे। 8 सितंबर को असदुद्दीन ओवैसी का सुल्तानपुर में चुनावी कार्यक्रम है। अपने दौरे के आखिरी दिन 9 सितंबर को वह बाराबंकी जाएंगे।

बता दें कि यूपी चुनाव में एआईएमआईएम भी जीत का दम भर रही है।बीजेपी के खिलाफ पार्टी चुनावी मैदान में उतरने जा रही है। इस दौरान उसकी नजर यूपी के मुस्लिम और दलित वोटों पर होगी। विधानसभा चुनाव जैसे ही नजदीक आ रहे हैं सभी पार्टियां प्रचार के लिए पूरा दम खम दिखा रही हैं।

एक तरफ सपा, बीएसपी जैसी मुख्य पार्टियों ने भी चुनावी दौरे शुरू कर दिए हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इन दिनों काफी एक्टिव नजर जा रहे हैं। इस दौरान वह बीजेपी पर जमकर निशाना साध रहे हैं। वहीं बीएसपी भी ब्राह्मणों को लुभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है।बीजेपी भी चुनावी मैदान में आ गई है।अब ओवैसी भी यूपी फतह करने के लिए कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं। यही वजह है कि वह जल्द ही यूपी दौरा शुरू करने जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here