प्रशांत पांडे के हत्या आरोपी आये गिरफ्त में:- कैनविज टाइम्स

0
375

प्रशांत पांडे के हत्या आरोपी आये गिरफ्त में:- कैनविज टाइम्स

लखनऊ। (वहाब उद्दीन सिद्दीक़ी) राजधानी में 4 दिन पूर्व 18 सितंबर को हुई प्रशांत पांडे की हत्या में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने घटना से पर्दा उठा दिया है। गॉड फादर लाउंज के मालिक सैफ व उसकी पत्नी जैनब तथा उसके भाई आमिर को गिरफ्तार कर हत्या में उपयोग की गई बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली है। एसपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी के निर्देशन में तालकटोरा पुलिस टीम ने आरोपियों को थाना कैसरबाग बस अड्डे के पास से गिरफ्तार किया। आप को बता दें हजरतगंज में अभियुक्त मो. सैफ़ का गॉड फादर लाउंज के नाम से हुक्का बार है। जहाँ मृतक प्रशांत पांडे मेनेजर के पद पर कार्यरत था। हुक्का बार के मालिक व प्रशांत पांडे से हिसाब व पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद कैसरबाग थाना क्षेत्र के नजरबाग स्थित क्लासिक अपार्टमेंट की छठीं मंजिल से संदिग्ध हालात में गिरकर लाउंज मैनेजर प्रशांत पांडेय की मौत हो गयी थी। प्रशांत तालकटोरा के राजाजीपुरम सेक्टर- सी 2137 का रहने वाला था। इस मामले में परिजनों ने लाउंज मालिक मोहम्मद सैफ और उसके साथियों पर अपहरण व हत्या का आरोप लगाते हुए तालकटोरा थाने पर तहरीर दी थी। पुलिस ने पहले केवल अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था लेकिन बाद ने मुकदमे में हत्या की धारा भी जोड़ दी गयी थी। पुलिस से पूछताछ में आरोपी हुक्का बार संचालक मो. सैफ़ ने यह बात स्वीकार की है कि मृतक प्रशांत पांडे मेरे यहां मैनेजर के पद पर कार्यरत था जिससे पैसे के लेन-देन व हिसाब को लेकर विवाद हुआ था इसी विवाद को लेकर मैंने मो.आमिर व पत्नी ज़ैनब के साथ मिलकर मृतक प्रशांत पांडे को उसके घर से अपहरण कर क्लासिक अपार्टमेंट की छत पर ले जाकर मारपीट करने के बाद छत से नीचे फेंक दिया था जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी।

पुलिस ने क्लासिक अपार्टमेंट नजरबाग थाना कैसरबाग निवासी मोहम्मद सैफ सलीम पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद सलीम, व मोहम्मद आमिर सलीम पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद सलीम, तथा पत्नी जैनब को गिरफ्तार कर लिया है जिनके पास से पुलिस ने अपहरण के समय उपयोग में लाई गई हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल यूपी 32 बीके 8914 व सीसी कैमरे का डीवीआर, मृतक का एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड बरामद किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here