पेशवाई कार्यक्रम को कुम्भ मेला की वेबसाईट पर दिखाया गया लाईव

कुम्भ 2019 से सम्बन्धित कार्यक्रम वेबसाइट एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्म दिखायें जायेगा सजीव प्रसारण

0
505

प्रयागराज – उत्तर प्रदेश सरकार प्रयागराज में आयोजित होने वाले कुम्भ 2019 को भव्य एवं दिव्य बनाने के क्रम में एक विशेष पहल की है, जिसमें देश-विदेश से करोडो लोग अब कुम्भ 2019 मे आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों का सजीव प्रसारण देख पायेंगे। यह सजीव व्ही आर डिव्होटी (VR Devotee) मोबाइल ऐप पर उपलब्ध रहने के साथ-साथ कुम्भ मेला की वेबसाईट kumbh.gov.in पर भी उपलब्ध रहेगा।

  • कुम्भ की वेबसाईट kumbh.gov.in एवं मोबाईल ऐप VR Devotee पर मिलेगा सजीव प्रसारण

  • कुम्भ में आने वाले यात्रियों एवं पर्यटकों को सजीव प्रसारण दिखाने के लिए लगायें जायेंगे 10 स्टाल

मोबाईल ऐप पर वीडियो 3डी और सामान्य 2डी में भी उपलब्ध रहेंगे। कुम्भ मेला में आने वाले यात्री एवं पर्यटकों को भी कुम्भ मेला के विभिन्न आयोजनों का सजीव प्रसारण दिखाने के लिए 10 स्टाल भी लगाए जायेंगे, जिसे विशेष चश्में पहनकर देखा जा सकता है। सजीव प्रसारण में कुम्भ के सभी प्रमुख कार्यक्रम जैसे पेशवाई (अखाड़ों का प्रवेश), सभी स्नान दिवस, हर शाम की गंगा आरती, और कुंभ से जुडी विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ दिखायी जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here