पंजाब सरकार ने चीफ सेक्रेटरी विनी महाजन को हटाया, अब अनिरुद्ध तिवारी नए चीफ सेक्रेटरी

0
170

चंडीगढ़: पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार ने अफसर को बदलना शुरू कर दिए हैं। गुरुवार को चीफ सेक्रेटरी विनी महाजन को हटा दिया गया है। उनकी जगह अब 1990 बैच के आईएएस अनिरुध तिवारी पंजाब के नए चीफ सेक्रेटरी होंगे। अनिरुद्ध तिवारी स्वभाव से नरम, लेकिन तेज तर्रार अफसर माने जाते हैं। उन्हें परसोनल डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी और विजिलेंस का भी अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। अनिरुद्ध अभी तक फाइनेंशियल कमिश्नर, फूड प्रोसेसिंग, हॉर्टिकल्चर, गवर्नेंस रिफोर्मस और पब्लिक ग्रीवेंसेज के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी थे। चीफ सेक्रेटरी बनने के बाद भी यह चार्ज अभी उनके पास ही रहेंगे।

बता दे कि विनी महाजन पंजाब की पहली महिला चीफ सेक्रेटरी हैं। इससे पहले कभी कोई महिला इस पद पर तैनात नहीं हुई थी। उन्होंने चीफ सेक्रेटरी करण अवतार सिंह की जगह ली थी। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विनी महाजन को मुख्य सचिव बनाया था और उनके आईपीएस पति दिनकर गुप्ता को राज्य का डीजीपी का बनाया था। यह पहला मौका था, जब पंजाब में पति-पत्नी दोनों को सबसे ताकतवर ओहदों पर नियुक्त किया गया था।

अब डीजीपी के तबादले की बारी

चीफ सेक्रेटेरी के बाद अब डीजीपी के तबादले की बारी है। डीजीपी दिनकर गुप्ता का भी किसी भी वक्त ट्रांसफर किया जा सकता है। दिनकर की जगह लेने के लिए 4  आईपीएस अफसर दौड़ में हैं। इनमें सिद्धार्थ चट्‌टोपाध्याय, इकबालप्रीत सिंह सहोता, वीके भवरा और रोहित चौधरी का नाम शामिल हैं। इनमें भी चट्टोपाध्याय और सहोता को फ्रंट रनर माना जा रहा है। हालांकि भवरा की दावेदारी भी मजबूत मानी जा रही है। पंजाब की नई चन्नी सरकार को ड्रग्स बेदअबी केस में बड़े फैसले लेने हैं, इसलिए डीजीपी का बदलना तय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here