पेगासस केस की जांच के लिए बनेगी विशेषज्ञ कमेटी, अगले हफ्ते आ सकता है आदेश

0
239

नई दिल्ली: पेगासस जासूसी केस में सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अहम आदेश दिया है। चीफ जस्टिस एन वी रमना ने कहा है कि कोर्ट तकनीकी विशेषज्ञों की कमेटी बनाना चाहता है। कुछ विशेषज्ञों ने निजी कारणों से कमेटी में शामिल होने में असमर्थता जताई है। इस कारण आदेश जारी करने में विलंब हो रहा है। उन्होंने कहा कि कोर्ट अगले हफ्ते इस मामले की स्वतंत्र जांच के लिए फॉर्मल ऑर्डर जारी करेगा।

बता दें कि पेगासस जासूसी मामले की जांच की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने 13 सितंबर को आदेश सुरक्षित रखा था। सुनवाई के दौरान केंद्र ने विशेषज्ञों की एक निष्पक्ष कमेटी बनाने का प्रस्ताव दिया था। सरकार ने कहा था कि उसकी तरफ से गठित यह कमेटी कोर्ट की निगरानी में काम करेगी और कोर्ट को रिपोर्ट देगी। याचिकाकर्ताओं ने इसका विरोध करते हुए मांग की थी कि कमेटी का गठन कोर्ट करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here