अकबरी गेट व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद पर रियाज़ अहमद खान ने मारी बाज़ी

0
160

लखनऊ: बुद्धवार 8 सितंबर 2021 को आखिर वो घड़ी आ ही गयी जिसका अकबरी गेट के व्यपारियों को बेसब्री से इन्तिज़ार था । इस दिन यहां के व्यापार मंडल का चुनाव होना था। सुबह 10 बजे ही दुकानदारों ने वोट डालने  शुरू कर दिए थे जो कि शाम 4 बजे तक जारी रहे। अकबरी गेट व्यापार मंडल का चुनाव अकबरी गेट चौराहे स्थित गोल्डन पैलेस पर संपन्न हुआ। चुनाव में कुल 5 पदों पर 10 प्रत्याशी मैदान में थे, 768 मतदाताओ को अपने मताधिकार का प्रयोग करना था। लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा की उपस्थिति में यह चुनाव सम्पन्न हुए एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन की टीम चौक के थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में मुस्तैद रही। चुनाव बहुत शांतिप्रिय ढंग से संपन्न हुआ।

इस दौरान मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। चुनाव संपन्न कराने में मुख्य चुनाव अधिकारी अनुराग मिश्रा के नेतृत्व में सहायक चुनाव अधिकारी इरफान अंसारी चुनाव पर्यवेक्षक उमेश शर्मा के साथ 12  सहायक चुनाव समीर जैन वैभव जैन ऋतुराज रस्तोगी मनीष शुक्ला नीरज शुक्ला विमलेश तिवारी मोहम्मद सैफुद्दीन उपस्थित रहे । मुख्य चुनाव अधिकारी अनुराग मिश्रा सहायक चुनाव अधिकारी इरफान अंसारी पर्यवेक्षक उमेश शर्मा ने बताया चुनाव के दौरान किसी मतदाता को कोई परेशानी ना हो इसके लिए एक नीचे व्यापारी हेल्प डेस्ट काउंटर बनाया गया था जिस पर जिन व्यापारियों की मतदाता पर्ची या रसीद खो गई थी वह उस काउंटर से आसानी से प्राप्त कर सकता था 4 बूथ बनाए गए थे ताकि लंबी लंबी लाइन व्यापारियों को न लगने पड़े । सभी व्यापारियों ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग किया मुख्य चुनाव अधिकारी अनुराग मिश्र ने यह भी बताया नाम वापसी एवं आपत्ती के बाद वरिष्ठ महामंत्री पद पर जावेद अहमद खान निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे, शेष 4 पदों पर वोट डाले गए थे । अध्यक्ष पद के लिए 3 प्रत्याशी मैदान में थे उपाध्यक्ष पद पर 2 प्रत्याशी मैदान में थे महामंत्री पर 3 प्रत्याशी मैदान में थे कोषाध्यक्ष पद पर 2 प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें से अध्यक्ष पद पर रियाज अहमद खान , उपाध्यक्ष पद पर शहजाद अहमद शमसी , महामंत्री पद पर मोहम्मद सैफ , कोषाध्यक्ष पद पर मोहम्मद आसिफ को निर्वाचित घोषित किया गया। अध्यक्ष पद पर रियाज अहमद खान 363 मत पाकर विजयी हुए । मोहम्मद शोएब 185 मत पाकर दूसरे नंबर पर रहे मोहम्मद वसीउद्दीन 162 मत पाकर तीसरे नंबर पर रहे, इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर शहजाद अहमद समसी 393 मत पाकर विजयी हुए मोहम्मद साऊद 299 मत पाकर दूसरे नंबर पर रहे महामंत्री पद पर मोहम्मद सैफ 376 मत पाकर विजई हुए मोहम्मद हाशिम 246 मत पाकर दूसरे नंबर पर रहे आरिफ मुस्तफा 82 मत पाकर तीसरे नंबर पर रहे, कोषाध्यक्ष पद पर मोहम्मद आसिफ 375 मत पाकर विजई हुए मोहम्मद सुफवान 272 मत पाकर दूसरे नंबर पर रहे। लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्र ने सभी विजई प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया और मोहम्मद लईक को मीडिया महामंत्री घोषित किया।

सभी विजय प्रत्याशियों को बधाई दी और कहां यह अपने आप ही घर के चुनाव हैं इसमें ना कोई प्रत्याशी जीता है ना कोई हारा चुनाव होने के बाद सभी मिलकर व्यापार मंडल का साथ देंगे और व्यापार मंडल को बड़ा करेंगे उन्होंने कहा कि निर्धारित चुनाव कार्यकाल के बाद चुनाव होना चाहिए इससे व्यापार मंडल और मजबूत होता है। मुख्य चुनाव अधिकारी अनुराग मिश्र एवं सहायक चुनाव अधिकारी ने प्रत्याशियों साथ दिया जिसके कारण चुनाव शांति ढंग से संपन्न कराया जा सका इसके लिए सभी प्रत्याशियों मतदाताओं एवं पुलिस प्रशासन को तहे दिल से धन्यवाद दिया। पर्यवेक्षक उमेश शर्मा ने बताया की वोटर लिस्ट कंप्लीट कराने में सभी व्यापारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और साथ दिया इसके लिए सभी मतदाताओं एवं व्यापारियों को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here