रे.सु.ब. की मुस्तैदी से किशोरियां से गलत धंधा कराने वाला आया गिरफ्त में:- कैनविज टाइम्स

0
288

रे.सु.ब. की मुस्तैदी से किशोरियां से गलत धंधा कराने वाला आया गिरफ्त में:- कैनविज टाइम्स

लखनऊ। ( वहाब उद्दीन सिद्दीकी ) राजधानी के बादशाह नगर स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने नाबालिक लड़कियों को नशीला पदार्थ देकर गलत धंधे करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। बता दें कि आरपीएफ पुलिस को बादशाह नगर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान चार नाबालिग बच्चे मिले जिसमे दो किशोरियां व किशोर थे जिनको देख कर आरपीएफ पुलिस को कुछ शक हुआ जब उन्होंने उन दो नाबालिग लड़कियों से पूछताछ की तो दोनों ने खुद पर हो रहे जुल्म की दास्ताँ बयां की। पुछताछ में किशोरियां ने गलत धंधे करवाने वाले अधेड़ व्यक्ति के बारे में बताया। जिसके बाद आरपीएफ पुलिस ने मुंशी पुलिया पर रहने वाले आरोपी विजय भद्रा को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि आरोपी पिछले 6 माह से किशोरियों को बंधक बनाकर गलत धंधा करवा रहा था। पकड़ा गया आरोपी बच्चों से भीख मंगवाता था और किशोरियों से गलत धंधे कराता था। वहीं बच्चों का कहना है कि आरोपी उनके शरीर से खून भी लिकालता था। साथ ही किशोरियों को रईसजादों के साथ उनकी गाड़ियों में भेजता था और ना जाने पर उनको मारता पीटता था साथ ही जान से मारने की धमकी भी दिया करता था। फिलहाल आरपीएफ पुलिस ने दो किशोरियों के साथ दो नाबालिग लड़कों को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर गाजीपुर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। वहीं आरोपी ने बताया कि वह इन किशोरियों को नशीली दवाई देने के बाद ही उनको लड़को के साथ भेजता था। साथ ही उसने बताया कि वह यह नशीली दवाएं सिविल अस्पताल में पास मेडिकल स्टोर से लेकर आता था और इन किशोरियों की चाय और खाने में मिलाकर दिया करता था।

पकड़ा गया आरोपी

साथ ही उसने बताया कि यह दवाई लगभग दो घंटा काम करती है और जो लोग लेकर लड़कियों को लेकर जाते थे फिर उसको छोड़ने भी आया करते थे और उनसे मिले पैसों से ये अधेड़ व्यक्ति ऐश करता था और इन लड़कियों के लिए अच्छे कपड़े लेकर आता था जिससे इन लोगों की बोली और महंगी लग सके। वहीं आरपीएफ थाना सिटी स्टेशन प्रभारी एम.के. खान ने बताया कि स्टेशन पर चेकिंग के दौरान कुछ बच्चियां मिली थी जिनसे पूछताछ की तो मालूम हुआ कि वो लोग एक व्यक्ति से भाग रही हैं। जो कि वह व्यक्ति उन लड़कियों को नशीली दवा देकर उनको लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए भेजा करता और उनके शरीर से खून निकालकर अपनी पट्टी भिगोकर अपने पैर पर बांधता था। जिसको स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया और आगे की करवाई स्थानीय पुलिस कर रही है। फिलहाल आरपीएफ इंस्पेक्टर एम.के. खान का कहना है कि इस मामले पर पुलिस से आगे की जानकारी लेते रहेंगे की आखिरकार इसमें आगे की क्या कार्रवाई हुई है। वहीं आगे कहा कि अगर पुलिस इसमें सही से कार्रवाई करे तो ऐसे कई और लोगो के पर्दाफाश हो सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here