दिल्ली में एक सितंबर से खुल सकते हैं स्कूल, SOP जारी

0
190

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए देश के कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज फिर से खुलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दिल्ली में एक सितंबर से नौवीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल खुल सकते हैं। इसके लिए एसओपी जारी कर दी गई है।

बता दें कि स्कूल खोलने का फैसला एक्सपर्ट कमेटी की राय को देखते हुए लिया गया है। औपचारिक तौर पर जल्द स्कूल खोलने का ऐलान भी हो जाएगा। एक्सपर्ट कमेटी ने सुझाव दिया है कि अब राजधानी में धीरे-धीरे स्कूल खोले जाने चाहिए। सबसे पहले बड़े बच्चों की कक्षाएं खोली जाएं।

गौरतलब है कि दिल्ली में स्कूल किस तरह खोले जाएं इसको लेकर दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने एक एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया था। इसी एक्सपर्ट कमेटी ने दिल्ली में कोविड के हालात को देखते हुए स्कूल खोलने पर अपनी राय दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here