उरी में सुरक्षाबलों को मिली सफलता, घुसपैठ की कोशिश करने वाले पाकिस्तानी आतंकी को पकड़ा

0
139

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के उरी में सुरक्षाबलों ने एक पाकिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है। इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया गया है। ये आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश के बाद इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। आंतकियों के पास से सुरक्षाबलों को पाकिस्तान की करेंसी मिली है।

इससे पहले रविवार को उड़ी सेक्टर के गोहलन इलाके में संदिग्ध हरकत देखने के बाद सतर्क जवानों ने पाया कि आतंकियों का एक ग्रुप घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है। इस पर उन्होंने ललकारा तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई से शुरू हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मार गिराया गया।

बता दें कि कुछ दिन पहले भी हथलंगा जंगल क्षेत्र में तीन आतंकियों को मार गिराया गया था जो घुसपैठ कर दाखिल हुए थे। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद हुआ था। वहीं 18 सितंबर को भी उड़ी सेक्टर में आतंकियों द्वारा घुसपैठ की एक कोशिश की गई थी जिसे सतर्क जवानों ने नाकाम बनाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here