जम्मू-कश्मीर: उरी में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को किया ढेर, पांच एके 47, 8 पिस्तौल और 70 हैंड ग्रेनेड बरामद

0
181

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। उरी के नजदीक रामपुर सेक्टर में सुरक्षाबलों ने सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे 3 आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों के कब्जे से पांच एके 47, 8 पिस्तौल और 70 हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं। आतंकियों के पास से पाकिस्तानी रुपए भी बरामद हुए।

लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडेय ने कहा कि आज तड़के हाथलंगा के जंगलों में घुसपैठ की कोशिश की गई है। जल्द ही इसे विफल कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकियों में से एक पाकिस्तानी है, बाकी के आतंकियों के बार में पता लगाया जा रहा है।

बता दें कि नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधियों का पता चलने के बाद सेना ने 18 सितंबर की रात को उरी सेक्टर में तलाशी अभियान शुरू किया था। एहतियात के तौर पर सोमवार को सीमावर्ती शहर में सभी दूरसंचार सुविधाओं को निलंबित कर दिया गया था। हालांकि बुधवार को टेलीफोन और इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई थी। आज सर्च ऑपरेशन का पांचवा दिन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here