स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के चलते दो साल से जल निकासी की समस्या से जूझते लोग

0
202

उत्तर प्रदेश के योगी सरकार की योजनाओं में पलीता लगाता स्थानीय प्रशासन

सेतु निगम ने दो साल से जल निकासी के रास्तों को बंद कर के रखा है

नवनीत दीक्षित

सीतापुर जैसा कई बार कैनविज टाइम्स में छपी खबरों में आशंका जताई गई थी वो पहली बरसात में ही सच साबित हो गयी मोहल्ले में जल निकासी के सारे रास्ते नाली व नाले को सेतु निगम द्वारा दो साल से बन्द कर रखा है। सेतु निगम द्वारा लखीमपुर बायपास पर कार्य लगभग पूरा है पर अभी तक जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई जिससे मोहल्ले वासियों में आक्रोश व्याप्त है जबकि जिलाधिकारी द्वारा कई बार कार्य शीघ्र संपन्न कराए आदेश आते रहे मोहल्ले वासियों द्वारा अपनी शिकायत प्रशासन से की गई फिर भी सेतु निगम द्वारा पुल के दोनों तरफ सड़क व नाला अभी तक नहीं बनाया गया है
जिसके कारण मोहल्ले वालों के मकानों की जल निकासी बाधित है सभी का खाली प्लाट भरे पड़े हैं अब तो सड़क पर पानी बहता है आवागमन तथा जल निकासी ना होने से मोहल्ले हालात खराब है जबकि ओवर ब्रिज का नियम है पहले दोनों तरफ सड़क व नाला बनाएं पर निगम ने अभी तक ना तो सड़क बनाई और नाला बनाया है वरन जो पूर्व में निकासी के सारे रास्ते मनमानी कर के बंद कर दिए कोई भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है पहली ही बरसात में लोगो के हलक सूखने लगे है आगे क्या होगा।

 

इस पर क्या कहते है डीएम सीतापुर

आज सुबह नवनीत दीक्षित जिला ब्यूरो कैनविज टाइम्स सीतापुर ने फोन से डीएम साब को मोहल्ले वासियो की समस्या को अवगत करते हुए बताया आज़ाद नगर निवासी कोविड19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए आप को मेल से जल निकासी शिकायत करवाई गयी साथ ही साथ मुख्यमंत्री पोर्टल पर कई बार शिकायत व समाचार पत्रों द्वारा डिजिटल माध्यम से शिकायत की है आप के वहा कई लोगो के साथ ज्ञापन देना कोविड के समय मे ठीक न था। पर अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नही हुई इस पर जिला अधिकारी महोदय ने कहा इस मामले को हम संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही करवाते है।

 

सेतु निगम कर रहा मनमानी प्रशासन क्यो है मौन

 

सेतु निगम ने जो पहले से बनी नालियों को 2 साल पहले पटवा दिया गया था पर अब जब निर्माण कार्य लगभग पूर्ण होने पर है इधर बरसात की शुरुवात होने पर है अभी तक नाले का निर्माण कार्य क्यों नही करवाया गया सेतु निगम के जेंई जो काफी दिनों से दिखे नही है उनसे कैनविज टाइम्स ने फोन से जवाब जानना चाहा तो उनके फोन पर कई घण्टी जाने के बाद भी नही उठा ।आखिर आम जनता इन सरकारी लोगो की मनमानियों से त्रस्त होना पड़ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here