ये हम लोगो के लिए वार्निंग काॅल है, हम लोग प्रकृति के नजदीक आए और प्रकृति के साथ रहे, उन्हे अपनाए :- डी0 के0 ठाकुर

कैनविज टाइम्स/ धीरेन्द्र मिश्रा

● चिड़ियाघर में हुआ वन्यजीवो का अंगीकरण कार्यक्रम, आज से खुलेगा चिड़ियाघर
● प्रात: 09 बजे से सांय 06 बजे तक खुलेगा चिड़ियाघर
● 25 वन्यजीवो के अंगीकरण के माध्यम से मिली 2 लाख 73 हजार रूपये की धनराशि
लखनऊ। नवाव वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान(चिड़ियाघर) में मंगलवार को वन्यजीवो का अंगीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लखनऊ पुलिस कमिश्नर डी0 के0 ठाकुर, बृजेश कुमार सिंह(महाप्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा) एवं डा0 अरून कुमार शर्मा(अध्यक्ष, आई बैंक, केजीएमयू) रहे। वन्यजीवो के अंगीकरण कार्यक्रम में कुल 25 वन्यजीवो का अंगीकरण किया गया। जिसमें बेबी पावनी सिन्हा ने 06 माह के लिए लाॅयन टेल मंकी को, बेबी लहर सिन्हा ने 06 माह के लिए हाॅग डियर को, बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक वर्ष के लिए स्वैम्प डियर व सारस क्रेन को, बेबी अनविता शर्मा ने 06 माह के लिए चिंकारा को, अमल शर्मा ने 06 माह के लिए लाॅयन टेल मंकी को, उद्वय शर्मा ने 06 माह के लिए डोमिसाइल क्रेन को, प्रांजल सिंह ने 06 माह के लिए सारस क्रेन को, सैय्यद अहमद ने 06 माह के लिए व्हाइट पिकाॅक व क्रोकोडाइल मार्स को, देवाग्य दिक्षित ने 06 माह के लिए स्पाॅटेड डियर को, विभोर सिंघल ने एक वर्ष के लिए ग्रेन हार्ट बिल, बारहेडेडगूज व बजरीगर को, मिकैल फराज ने 06 माह के लिए काला हिरन को, जगमोहन सिंह सेठी ने 06 माह के लिए रेड जंगल फाउल, फीजेन्ट व बजरीगर को, विजय यादव ने 06 माह के लिए बार्किंग डियर को, मो0 खालिद ने 06 माह के लिए कछुआ को, प्रभात चन्द्र त्रिवेदी ने 06 माह के लिए हाॅग डियर को, गुंजन एग्रो फूड लिमिटेड ने 06 माह के लिए स्पाॅटेड डियर को, प्रीत टायर्स होटल वाॅक इन ने 06 माह के लिए काले हिरन को, रौली पाल ने 06 माह के लिए व्हाइट पिकाॅक को, विनोद कुमार शर्मा ने एक वर्ष के लिए कछुए को, हारून मो0 खान ने 06 माह के लिए घड़ियाल को व इब्राहिम अहमद ने 06 माह के लिए काले हिरन का अंगीकरण किया। अंगीकरणकर्ताओ को मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर डी0 के0 ठाकुर के द्वारा सम्मानित भी किया गया।

इस मौके पर पुलिस कमिश्नर डी0 के0 ठाकुर ने कहा कि वन्यजीवो की देखभाल के लिए उद्यान को फण्ड की जरूरत होती है। इनके पास फण्ड दर्शको के द्वारा खरीदे गए टिकटो से ही एकत्रित होता है सरकार से कोई फण्ड नही मिलता है। लेकिन कोरोना काॅल के कारण लाॅकडाउन में फण्ड एकत्रित नही पो रहा था। ऐसे में जो लोग वन्य जीवो के प्रति लगाव रखते है उनके लिए अंगीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लोगो 06 माह से लेकर एक वर्ष तक के लिए वन्यजीवो का अंगीकरण कर फण्ड जमा किया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह भी है कि इन लोगो की तरह शहर के अन्य लोग भी जागरूक हो और वह भी वन्यजीवो को अंगीकृत करें। इसी के माध्यम से हम प्रकृति के नजदीक आए। कोविड काल ने हमे सिखाया है कि जब हम प्रकृति से दूर जा रहे थे तो एक बेसिक चीज ऑक्सीजन की कितनी किल्लत झेलनी पड़ी। वायु प्राण वायु तो हमे सब जगह मिलती है किसी ने सोचा नही था कि उसे सिलेण्डर के माध्यम से लेनी पड़ेगी और ना मिलने पर जान भी चली जाएगी। ये हम लोगो के लिए वार्निंग काॅल है कि हम लोग प्रकृति के नजदीक आए। चाहे पेड़ पौधे हो या वन्यजीव हो हमेशा प्रकृति के साथ रहे यही हमारा मुख्य उद्धेश्य है। नवाव वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान के निदेशक आर0 के0 सिंह ने बताया कि चिरंजीव नाथ सिंहा(अपर पुलिस आयुक्त, मध्य जोन) को एम्बेस्डर नियुक्त किया गया एवं अंगीकरण कार्यक्रम में कुल 25 वन्यजीवो के अंगीकरण के माध्यम से प्राणि उद्यान को 2 लाख 73 हजार रूपये की धनराशि प्राप्त हुई। दवा विक्रेता समिति की ओर से 200 मास्क, 240 सैनेटाइजर व 60 पैकेट सेनेटाइजर प्राणि उद्यान को दिया गया। निदेशक आर के सिंह ने बताया कि जनपद लखनऊ में लाॅकडाउन समाप्त के उपरान्त 09 जून से पूर्व की भांति प्रातः 08 बजे सायं 06 बजे तक दर्शको हेतु खला रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here