यूपीएससी में बिहार के टॉपर बने शुभम कुमार, IAS में शामिल होने का सपना हुआ साकार

0
153

पटना: संघ लोक सेवा के तरफ से आयोजित यूपीएससी ने सीएससी 2020 के नतीजें घोषित कर दिया है। जिसमें बिहार के रहने वाले शुभम कुमार ने सफलता का मुकाम हासिल किया है। आईआईटी के छात्र ने यूपीएससी में प्रथम स्थान हासिल किया है। इससे पहले भी इन्होंने साल 2019 में यूपीएससी में 290 रैंक हासिल किया था। शुभम अभी इंडियन डिफेंस अकाउंट सर्विस में कार्यरत हैं।

शुभम कुमार ने अपनी सफलता की कहानी को साझा करते हुए बताया कि कितनी मुश्किलों के बाद निरंतर प्रयास से उन्होंने ये सफलता हासिल किया है। इसके बाद उन्होंने अपने जीवन की एक अलग कहानी शेयर करते हुए बताया कि तब वो छठी क्लास में पढ़ा करता थे। और उनके एक सही सवाल को शिक्षक ने गलत कह दिया लेकिन उन्हें अपने आप पर पूरा विश्वास था कि मैंने सही जवाब दिया है। तो वहीँ दूसरी तरफ सातवें स्थान पर जमुई के प्रवीण कुमार और दसवें पर समस्तीपुर के सत्यम गांधी हैं। दरअसल, बिहार के ये सभी छात्र शुभम, प्रवीण, अनिल और आशीष ये आईआईटियन हैं।

आपको बता दें यूपीएसी में अपनी इस सफलता को लेकर शुभम ने कहा कि वह हर दिन करीब 7-8 घंटे की पढ़ाई करते हैं। शुभम ने कैडर चुनने को लेकर कहा है कि उनकी पहली पसंद तो बिहार कैडर होगी। अगर बिहार नहीं मिला दूसरे नंबर पर मध्यप्रदेश उनकी चॉइस होगी। शुभम ने 2019 की परीक्षा में भी 290 रैंक लाया था। यह उनका दूसरा प्रयास था और उन्होंने देश भर में टॉप कर न सिर्फ अपने माता-पिता या परिजनों का बल्कि पूरे बिहार का मान बढ़ाया है। शुभम का कहना है आईपीएस की जगह उन्होंने आईएएस इसलिए ऑप्ट किया क्यों कि यह उनके व्यक्तित्व के हिसाब से है और वो इसको एन्जॉय भी करेंगे।

शुभम कहते हैं कि भारत एक कृषि प्रधान देश है, यहां की करीब 70 प्रतिशत जनसंख्या कृषि पर निभर है. ऐसे में वो गांव के विकास पर विशेष जोर देंगे। उनका ये भी कहना है कि मैं खुद कटिहार के ग्रामीण इलाके से ताल्लुक रखते हैं। इसलिए मुझे ग्रामीण इलाकों की स्थिति पता है। शुभम का मानना है कि सोशल मीडिया के इस दौर में यूपीएससी की तैयारी के लिए ऐसा नहीं है किसी खास कोचिंग संस्थान या शहर में जाकर ही परीक्षा की तैयारी की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here