स्वदेश लौटी सिल्वर गर्ल मीराबाई चानू, दिल्ली एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से किया स्वागत

0
404

 खेल डेस्क :  टोक्यो ओलंपिक में भारत की पहली पदक विजेता मीराबाई चानू टोक्यो से भारत लौट आई हैं। इस साल के ओलंपिक में मीरा का रजत पदक भारत का अब तक का एकमात्र पदक है। वह ओलंपिक के पहले दिन पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट भी हैं। मीराबाई का दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया। एयरपोर्ट स्टाफ ने भारत माता की खुशी का नारा लगाया। इस दौरान मिरर आरटी-पीसीआर टेस्ट भी किए गए। मीरा के साथ उनके कोच विजय शर्मा भी वापस आ गए हैं।

 मल्लेश्वरी के बाद भारोत्तोलन में दूसरा पदक

चानू के ट्वीट पर 5 घंटे में करीब 63,000 लाइक्स और 3500 रीट्वीट हो चुके हैं। शनिवार को भारोत्तोलक चानू ने महिलाओं के 20 किलोग्राम भार वर्ग में कुल 202 किलोग्राम वजन के साथ रजत पदक जीता। मीरा भारोत्तोलन में पदक जीतने वाली भारत की दूसरी एथलीट हैं। इससे पहले कर्णम मालेश्वरी ने 2000 सिडनी ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था।

 मीरा को एक करोड़ रुपये देगी मणिपुर सरकार

मीरा को मणिपुर सरकार की ओर से एक करोड़ रुपये का पुरस्कार भी दिया जाएगा। साथ ही उन्हें सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। मीराबाई ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैंने और मेरी मां ने इस जीत के लिए कई कुर्बानियां दी हैं। उन्होंने कहा कि मैं बहुत दिनों से पिज्जा खा रहा हूं। इस जीत के बाद मैं पहले पिज्जा खाऊंगा।

 वहीं रेस्टोरेंट चेन डोमिनोज मीरा ने जिंदगी भर के लिए फ्री पिज्जा मुहैया कराया है। डोमिनोज ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- आपने कहा और हमने सुना। हम नहीं चाहते कि मीराबाई चानू दोबारा खाने का इंतजार करें। इसलिए हम उन्हें जिंदगी भर के लिए फ्री पिज्जा देंगे।

 डोमिनोज़ मुफ़्त पिज़्ज़ा देने का दिया ऑफ़र

इसी कड़ी में डोमिनोज लिखते हैं- मीरा को देश के लिए मेडल जीतने पर बधाई. आपने सभी भारतीयों के सपनों को साकार किया है। हम आपको डोमिनोज़ पिज्जा का जीवन भर देने से ज्यादा खुश नहीं हो सकते। डोमिनोज ने इससे पहले शनिवार को मेडल जीतकर मीराबाई के परिवार वालों को पिज्जा भेजा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here