एनेक्सी के सामने नमाज पढ़ने पर ईदगाह के इमाम का बयान आया सामने।- कैनविज टाइम्स

0
481

लखनऊ। (वहाब उद्दीन सिद्दीक़ी) राजधानी के वीवीआईपी इलाके में एसएक्सी के सामने एक सिरफिरे द्वारा बीच रोड पर नमाज पढ़ने व नमाज़ के बीच मे ही नरेन्द्र मोदी के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक नारे लगाने के मसले को ले कर ईदगाह के मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली का बड़ा बयान सामने आया है, सोशल मीडिया पर ईदगाह के इमाम खालिद रशीद फिरंगी महली का एक वीडियो जारी हुआ है। जिसमें उन्होंने एक सिरफिरे व्यक्ति द्वारा एनेक्सी के सामने नामाज़ पढ़ने और नामाज़ पढ़ने के दौरान बीच बीच मे आपत्तिजनक नारे लगाए जाने की इस हरकत की कड़ी निंदा की है तथा इस घटना को गलत बताया है। मौलाना ने कहा कि उस शख्स ने बीच रोड पर जानमाज बिछाकर यह साबित करने की कोशिश की है कि जैसे वह नमाज़ पढ़ रहा हो बल्कि वह शख्स नमाज नहीं पढ़ रहा था। क्यों की नमाज़ पढ़े जाने के दौरान बीच में किसी तरह की नारेबाजी नहीं की जाती है ना ही नमाज़ से किसी को तकलीफ पहुंचाने की कोशिश की जाती है जैसा कि उस व्यक्ति द्वारा किया गया। वह सिरफिरा व्यक्ति पुराने लखनऊ के ऐशबाग का निवासी है और यहां के रहने वाले लोग उसको बखूबी जानते हैं कि ना तो वह आलमें दींन है ना वह कोई मौलाना है बल्कि वह एक सिरफिरा व्यक्ति है इससे पहले भी कई जगह पर वह इस तरह की हरकतें कर चुका है इसलिए सभी धर्मों के लोगों को चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम हो या किसी भी धर्म के व्यक्ति हो उनको किसी तरह की गलतफहमी का शिकार होने की जरूरत नहीं है। और सभी लोग यह बात जानते हैं कि एनेक्सी के बाहर दो-दो मस्जिदे कायम है जिसमें लोग नमाज पढ़ते हैं और उस सिरफिरे शक्स ने जो हरकत की है उससे दीन इस्लाम का या मुसलमानों का कोई भी लेना देना नहीं है हम इसकी सख्त मज़म्मत करते हैं।

 

ज्ञात रहे कि एक सिरफिरा व्यक्ति जिसका नाम रफीक अहमद पुत्र नजर अहमद निवासी ऐशबाग बताया जा रहा है वह व्यक्ति शुक्रवार शाम लगभग 7 बजे एनेक्सी गेट नंबर एक के पास पहुंचा। जिसके चेहरे पर बड़ी-बड़ी दाढ़ी, सिर पर हरे रंग की पगड़ी थी और वह व्यक्ति कुर्ता पैजामा पहने था। वह स्कूटी को सड़क किनारे खड़ी कर बीच सड़क जानमाज बिछाकर नमाज पढऩे लगा और नमाज़ के दौरान बीच बीच मे नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक नारे भी लगाता जा रहा था जो कि मजहबे इस्लाम के ख़िलाफ़ है नमाज़ के दौरान बीच मे बोलना सख़्त मना है।

 

खास बात यह है कि इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एनेक्सी में आलाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। इस घटना से चौराहे पर भीषण जाम लग गया था। कई अधिकारी और राजनेता जाम में फंस गए। देखते-देखते सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। बीच चौराहे के आसपास पुलिस कर्मी भी तैनात थे। इसके बाद वह उठा और अपनी स्कूटी स्टार्ट कर चला गया। इस मामले पर एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी के द्वारा एनेक्सी के सामने अराजकता फैलाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करने व मौके पर मौजूद 02 कॉन्स्टेबल हजरतगंज कोतवाली में तैनात मनोज व यातायात सिपाही आनन्द प्रकाश को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किये गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here