कोविड टीके की दोनों डोज लगवा चुके लोगों को किया गया पुरस्कृत

0
305

लकी ड्रा के जरिये निकाले गए थे चार नाम

नवनीत दीक्षित

सीतापुर, 10 अप्रैल 2021
कोविड टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए विश्व स्वास्थ्य दिवस पर बुधवार को कोविड -19 टीके की दोनों डोज लगवा चुके स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स का लकी ड्रा कराया गया था | इसी क्रम में शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में विजेताओं को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया | पुरस्कार में इन लोगों को दो-दो हजार रूपये के गिफ्ट हैंपर दिए गए |
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मधु गैरोला ने कहा – कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार टेस्टिंग के साथ-साथ टीकाकरण पर भी फोकस कर रही है | अधिक से अधिक लोगों को कोविड टीकाकरण कराना चाहिए क्योंकि जितने ज्यादा से ज्यादा लोग जितनी जल्दी टीका लगवा लेंगे उतनी ही जल्दी लोगों में हर्ड इम्युनिटी विकसित हो पाएगी | टीका लगने के बाद भी यदि कोई चपेट में आ जाता है तो उसमें कोरोना का बहुत तीव्र संक्रमण नहीं होगा | टीका सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क और चिन्हित निजी चिकित्सालयों पर अधिकतम 250 रूपये शुल्क के साथ लगाया जा रहा है | टीका लगने के बाद भी मास्क लगाना, दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करना और बार-बार हाथ धोने की आदत को बरकरार रखना है |
इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पी के सिंह उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डी के सिंह , जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी राजकुमार ,विकास कुमार उपस्थित थे |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया- टीकाकरण के दौरान लाभार्थी के पंजीकरण के लिए उसका प्रमाण पत्र लिया जाता है | डोज के लिए दिन और तारीख़ का उल्लेख कर एक पर्ची दी जाती है | वहीँ दूसरे टीकाकरण के बाद लाभार्थी को प्रमाण पत्र दिया जाता है | इस प्रमाण पत्र का काउंटर पार्ट स्वास्थ्य विभाग अपने पास जमा कर लेता है | इन्हीं को लकी ड्रा में शामिल किया जाता है |
इन्हें मिला पुरुस्कार
राम सरन यादव , कानूनगो , कलेक्ट्रेट सदर |
महेश कुमार , कॉन्स्टेबल, यातायात पुलिस कार्यालय |
संगीता वर्मा , स्टाफ नर्स, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय |
ऊषा देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती ,ग्राम मलिकपुर , ब्लाक एलिया |
जनपद सीतापुर में बढ़ते कोविड केस को देखते हुए आम जनता से अपील की 45 वर्ष से ऊपर वाले लोग अपने निकटतम केंद्र पर कोविड की वैक्सीन अवश्य लगवाए ।
45 वर्ष से अधिक की आयु के लोगों को कोविड की वैक्सीन सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क लगायी जा रही है |लोग कोविड टीकाकरण अवश्य कराएं और समाज में महामारी को फैलने से बचाएं | मास्क लगायें, दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करें और बार बार अपने हाथ को 40 सेकेण्ड तक धोते रहें | बेवजह घर से बाहर न निकलें |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here