राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बांस मिशन कार्यशाला का हुआ आयोजन

0
219

राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बांस मिशन कार्यशाला का हुआ आयोजन

ब्यूरो रिपोर्ट- नवनीत दीक्षित/अर्पित सिंह

सीतापुर सामाजिक वानिकी प्रभाग सीतापुर के अंतर्गत एलसिया बाल उद्यान परिसर में राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बांस मिशन कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय सांसद सीतापुर श्री राजेश शर्मा जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया कार्यक्रम में श्री अचिन मल्होत्रा जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी भी उपस्थित रहे कार्यशाला में श्री के पी दुबे अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक डायरेक्टर उत्तर प्रदेश कृषि वानिकी मिशन, श्री आरके सिंह मुख्य वन संरक्षक लखनऊ मंडल, डी के एलग्नो मुख्य वन संरक्षक परियोजना राज्य निर्देशक सचिव उत्तर प्रदेश राज्य वास कार्यवाही समिति श्री रुस्तमपरवेज प्रभागीय निर्देशक सीतापुर श्री मनीष सिंह प्रभागीय वन अधिकारी बहराइच सहित सीतापुर, बरेली, शाहजहांपुर ,बहराइच के कृषक व विभागीय अधिकारी कर्मचारियों तथा साथ ही उद्योग जगत से जुड़े हुए प्रतिनिधियों ने भी प्रतिभाग किया रुस्तम परवेज प्रभावी निर्देशक द्वारा समस्त आगंतुकों का कार्यशाला में स्वागत करते हुए जनपद सीतापुर में नेशनल बंबू मिशन योजना के अंतर्गत कराए जाने वाले विभिन्न कार्यों के संबंध में संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया
वही सीतापुर वन क्षेत्राधिकारी महमूद आलम ने बताया कि कि किस तरह किसान बांस की खेती करके उन्नतशील किसान बन सकता है बांस की खेती से होने वाले लाभ और बांस की खेती से होने वाले फायदे और बांस के विभिन्न प्रजातियों के बारे में जानकारी दी कार्यशाला में किसानों का पंजीकरण कराया गया।

कैनविज टाइम्स की विशेष मुलाकात में वरिष्ट वन क्षेत्राअधिकारी महमूद आलम ने बताया ये आयोजन जिले में पहली बार हो रहा है इसमें बांस की अनेक किस्मे हैं जिससे किसान भाई लाभ कमा सकते हैं इस खेती में किसानों को  सरकार के द्वारा सब्सिडी  दी जाएगी।

डीएफओ परवेज रुस्तम ने कैनविज टाइम्स को जानकारी देते  हुए बताया बांस की खेती कम लागत से शुरुवात होती है साथ ही साथ सरकार इसे विशेष तौर पर किसानों को प्रोत्साहित कर रही है ताकि किसान लाभ कमा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here