राजधानी लखनऊ में तेज़ रफ़्तार ने फिर ली एक नौजवान की जान

0
460

राजधानी लखनऊ में तेज़ रफ़्तार ने फिर ली एक नौजवान की जान

मृतक मो.आमिर खान (फ़ाइल फ़ोटो)

 

वहाब उद्दीन सिद्दीकी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में तेज रफ़्तार का क़हर रुकने का नाम नही ले रहा है। यह तेज़ रफ़्तार कभी किसी पत्नी की मांग सूनी कर रही है तो कभी किसी माँ की गोद सूनी कर रही है लेकिन नौजवानों के सर से रफ़्तार का जुनून कम होता नजर नही आ रहा है, नतीजा कई मामलों में नौजवानों को अपनी ज़िंदगी से हाथ धोना पड़ रहा है। ताज़े मामले में भी बेटे की मौत ने एक माँ की गोद सूनी कर दी है जिससे घर मे कोहराम मचा हुआ है। मंगलवार को देर रात लगभग 2 बजे थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के तहसीनगंज में एक तेज़ रफ़्तार कार स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर मे रोड किनारे स्थित बाउंड्री से जा टकराई जिस कारण गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार तीन लोग गाड़ी में ही फंस गए जिसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में सवार 3 लोगो को कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी से बाहर निकाला गया और तीनों को घायलावस्था में केजीएमयू के ट्रामा सेंटर पहुँचाया जहां पहुंचते ही एक 20 वर्षीय युवक मो.आमिर खान ने दम तोड़ दिया और गाड़ी चला रहा मो. मूसा अधिक चोट लगने के कारण कोमा में चला गया है। गाड़ी की हालत बता रही है कि घटना के समय गाड़ी की रफ़्तार बहुत अधिक थी। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगो की माने तो युवक नशे में धुत होकर कार चला रहे थे जिस कारण यह हादसा पेश आया। किन्तु मो. अमीर खान के मामू मुश्ताक़ अहमद से जब बात की गई तो उनका कहना था कि आमिर किसी भी तरह के नशे से दूर था। यह लोग एक शादी समारोह से होकर लौट रहे थे मो.आमिर खान ने अपनी कार साथ में मौजूद अपने दोस्त को दे दी थी और अपने दूसरे दोस्त की कार से खुद आ रहा था कार मो. मूसा चला रहा था तथा तीसरा दोस्त मूसा के साथ आगे की सीट पर बैठा था और मो. आमिर खान पिछली सीट पर बैठा था। तहसीनगंज के पास एक स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर मे गाड़ी अनियंत्रित होकर
डिवाइडर से टकरा कर रोड किनारे बनी बाउंड्री से जा टकराई जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे में मो.आमिर खान पुत्र मोमिन अली की मौत हो गयी है और कार चला रहे युवक मूसा के पैर की हड्डी टूट गई तथा सर में चोट लगने से वह वो कोमा में है। जानकारी के अनुसार राजाबाजार निवासी मोमिन अली की एक बेटी व तीन बेटे थे जिसमें बड़ा बेटा मो. इरशाद था व उससे छोटा मृतक मो. अमीर खान था तथा तीसरे नम्बर पर मो. फ़ैज़ था । मोमिन अली सचिवालय में कार्यरत थे जो कि अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं, मो. आमिर खान अविवाहित था वह काफी समय से कैम्पल रोड पर सिल्वर कालोनी में स्थित अपने बड़े भाई मो. इरशाद के घर पर ही रहता था और डिस्पोजेबल गिलास बनाने का कारखाना चलाता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here