1 लाख से अधिक के बकायेदारों के अगले 48 घंटे में डोर नॉक हों: पं. श्रीकान्त शर्मा

0
695

1 लाख से अधिक के बकायेदारों के अगले 48 घंटे में डोर नॉक हों: पं. श्रीकान्त शर्मा

  • ऊर्जा मंत्री ने किया पागल बाबा विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण
    – सभी पात्र उपभोक्ताओं तक पहुंचें अधिकारी, उन्हें बताएं ओटीएस के फायदे
    – एमडी यह सुनिश्चित करें कि 48 घंटों में 1 लाख से ऊपर के बकायेदारों के हों डोर नॉक
    – सभी विद्युत उपकेंद्र बनें आदर्श
    – कुंभ में अच्छे कार्यों के लिए अभियंताओं व विद्युत कार्मिकों का प्रोत्साहन

मथुरा/ 3 अप्रैल 2021

ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकान्त शर्मा ने शनिवार को वृंदावन के पागल बाबा विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण क़िया। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कोविड-19 एकमुश्त समाधान योजना का लाभ 15 अप्रैल तक सभी पात्र उपभोक्ताओं तक पहुंचे यह MD दक्षिणांचल सुनिश्चित करें। ऊर्जा मंत्री ने निर्देश दिए कि 1 लाख रुपये से अधिक के बकायेदारों के दरवाजे अगले 48 घंटे में खटखटायें।

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने वृंदावन कुंभ में अच्छे कार्यों के लिए अभियंताओं व विद्युत कार्मिकों का पूज्य संतों के साथ प्रोत्साहन भी किया। लाइन लॉस कम करने की दिशा में अच्छे कार्य की सराहना करते हुए उन्होंने इसे जनसहयोग से सिंगल डिजिट में लाने के लिए कहा।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बकायेदारों के डोर नॉक कर उन्हें योजना के तहत सरचार्ज माफी का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें।

दक्षिणांचल में एक लाख रुपये से अधिक के 1 लाख 88 हजार 706 उपभोक्ता हैं। इन पर 2753 करोड़ रुपये का बकाया है।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सभी विद्युत उपकेन्द्रों को आदर्श बनाएं, उनमें वृक्षारोपण और जल संरक्षण के लिए वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था हो। उपकेंद्र तक चलकर आने वाले उपभोक्ताओं की अनदेखी न हो। पीने के लिए ठंडा पानी, बैठने के लिए छाया के साथ शिकायतों के त्वरित निस्तारण की व्यवस्था हो।

उन्होंने निर्देश दिया कि गर्मियों के दृष्टिगत सभी तैयारियों को आवश्यकता के अनुरूप पूरा कर लें। गर्मियों में ट्रिपिंग की समस्या न हो अधिकारी उपकेंद्रों और ट्रांसफ़ार्मरों का निरीक्षण कर कमियों को ठीक कर लें। गर्मियों में दिक्कत हुई तो डिस्कॉम की जवाबदेही भी तय की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here