वैक्सीन लेने के बावजूद उन्नाव के डीएम रवींद्र कुमार हुए कोरोना संक्रमित ,खुद को किया क्वारंटाइन

0
309

कोविशील्ड की दोनों डोज लगवाने के बाद भी डीएम कोरोना से बच नहीं सके। शुक्रवार को कैंप कार्यालय में उन्होंने एंटीजन किट से जांच कराई, जिसमें उन्हें पॉजिटिव पाया। उन्होंने खुद क्वारंटीन कर लिया है। डीएम ने 5 फरवरी पहली और 5 मार्च को वैक्सीन की दूसरी डोज ली थी। इसके अलावा जिले में 11 अन्य लोग भी कोरोना से संक्रमित पाए गए। इसमें महाराष्ट्र से लौटे दस यात्री भी शामिल हैं

नवनीत दीक्षित

यूपी में टेस्टिंग व वैक्सीनेशन पर पूरा फोकस होने के बाद भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। एक बार फिर से तेजी से पांव पसार रहा कोरोना वायरस का संक्रमण उन लोगों को भी अपनी चपेट में ले रहा है, जिन्होंने कोरोना वैकसीन की दोनों डोज भी ले ली है।
कोविशील्ड की दोनों डोज लगवाने के बाद भी डीएम कोरोना से बच नहीं सके। शुक्रवार को कैंप कार्यालय में उन्होंने एंटीजन किट से जांच कराई, जिसमें उन्हें पॉजिटिव पाया। उन्होंने खुद क्वारंटीन कर लिया है। इसके अलावा जिले में 11 अन्य लोग भी कोरोना से संक्रमित पाए गए। इसमें महाराष्ट्र से लौटे दस यात्री भी शामिल हैं।
शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पर मेडिकल टीम द्वारा की गई जांच में महाराष्ट्र से आए दस यात्रियों को कोरोना से संक्रमित पाया गया, जबकि एंटीजन किट में हुई जांच में डीएम व एक अन्य युवक संक्रमित मिला। डीएम को होम आइसोलेट करने के साथ अन्य संक्रमितों को कोविड हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार ने बताया कि शुक्रवार को आठ सौ लोगों की एंटीजन किट से जांच की गई। एक हजार लोगों के सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here