प्रदेश में कांवरियों पर हो रही पुष्पवर्षा वही सीतापुर में हो रही भक्तो पर लट्ठ वर्षा

0
363

प्रदेश में कांवरियों पर हो रही पुष्पवर्षा वही सीतापुर में हो रही भक्तो पर लट्ठ वर्षा

अपनी नाकामी छुपाने के लिए भक्तों पर चलाई लाठी

एक तरफ जहां प्रदेश की योगी सरकार सावन महीने को लेकर लगातार जनपदों में अपने दिशा निर्देश जारी कर रही है कि कहीं भी किसी प्रकार की कोई व्यवस्था ना हो कांवरियों पर पुष्प वर्षा की जाए कांवरियों के निकलने वाले मार्ग को दुरुस्त किया जाए वह उनके खाने-पीने व चिकित्सा संबंधित समुचित उपाय किए जाएं दिशानिर्देशों का प्रदेश में असर भी देखने को मिल रहा है जहां पर जिलाधिकारी से लेकर कमिश्नर तक कांवरियों से स्वयं मिलकर उनकी समस्याएं पूछ रहे हैं वह उनकी व्यवस्थाओं का जायजा भी ले रहे हैं स्वयं के मुखिया सावन के दूसरे सोमवार को भक्तों पर पुष्प वर्षा भी करते हुए नजर आए जिस के विपरीत सीतापुर का जिला प्रशासन सीतापुर के पौराणिक श्यामनाथ मंदिर जहां पर भक्तों का ताता लगता है कावरिए नैमिष से चलकर श्यामनाथ में जलाभिषेक करते हैं वहां पर सीतापुर पुलिस ने अपनी नाकामी को छुपाने के लिए सरकार के नियमों को दरकिनार कर लाठीचार्ज कर दिया वही स्थानीय लोगों ने यह तो बताया कि पुलिस ने उनको भी धमकी दी कि रात की घटना को अगर किसी के सामने बताया तो ठीक नहीं होगा इस प्रकार सीतापुर पुलिस द्वारा न सिर्फ सरकार के मंसूबों पर पानी फेरा बल्कि उससे कांवरियों में आक्रोश व्याप्त हुआ बल प्रयोग करने से जहां कांवरियों के पैरों में पहनी हुई चप्पल जूता सब इधर के उधर हो गए वहीं कई कावरिये रोड पर गिरते पड़ते भी नजर आए बताते चलें कि सावन की सोमवार को प्रातः 2:00 बजे के समय कांवरियों का भीड़ थी वहीं स्थानीय शिव भक्त भी लाइनों में लगे हुए थे प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था ना होने पर भीड़ बढ़ती गई और व्यवस्थाएं फैलने लगी इसको देखते हुए वहां ड्यूटी पर तैनात सीओ महोली अमन सिंह और कुछ सिपाहियों के द्वारा व्यवस्था को सुचारू रूप से न चला पाने के कारण कांवरियों पर बल प्रयोग कर दिया वही सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर कांवरियों और शिव भक्तों में काफी आक्रोश भी देखने को मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here