फैशन वीक मानसून फेस्टिवल के छठवें एडीशन एवं अवार्ड नाइट शो का हुआ आयोजन

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

फैशन वीक मानसून फेस्टिवल के छठें एडीशन सम्मान से 95 विभूतियों को नवाजा गया

अनंत फाउंडेशन का भी हुआ उद्घाटन

लखनऊ। समाज में भिन्न भिन्न क्षेत्रों में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगो के लिए एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शनिवार को कानपुर रोड स्थित होटल रमाडा में फैशन वीक के मानसून फेस्टिवल का छठां एडीशन एवं अवार्ड नाइट शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन संदीप श्रीवास्तव, अभिषेक चौधरी आशू, सुमित श्रीवास्तव, अक्षय पाण्डेय, निखिल जिन्दल, आनंद शाही, महेन्द्र सिंह माही, कुलदीप व डा0 जानवी पाण्डेय के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैनविज टाइम्स राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक अखबार के प्रधान सम्पादक एवं चेयरमैन राकेश कुमार पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि एमएलसी उन्नाव रामचंद्र प्रधान, प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर, राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग भृगुवंशी, डायरेक्टर डा आर जे सिंह, स्वामी आनंद योगी रहे।
वहीं अति विशिष्ट अतिथि में मंडल कोषाध्यक्ष जय गुप्ता, मंडल अध्यक्ष अरविंद मिश्रा, अभिषेक गुप्ता, पार्षद शिवपाल सांवरिया, महिला आयोग की सदस्य कुमुद श्रीवास्तव, पुलिस कमिश्नर की महिला सुरक्षा से रीता सिंह, जिला पंचायत सदस्य आशुतोष लोधी, साक्षी महाराज के जिला प्रतिनिधि प्रेमचंद्र लोधी, मनोज गुप्ता व मृदुल शुक्ला समेत तमाम लोग रहे।
फैशन वीक मानसून फेस्टिवल के छठवें एडीशन एवं एवार्ड नाइट शो में 95 लोगो को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ बालिका तनिष्का आर्या की गणेश वंदना पर प्रस्तुति से किया गया। जिसके बाद वैष्णवी उपाध्याय के द्वारा देश रंगीला रंगीला पर प्रस्तुति दी गई एवं चंचल, तनिष्का, धात्री, सानवी व अंजली के द्वारा ग्रुप डांस किया गया। वहीं इस मौके पर अनंत फाउंडेशन का भी उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के दौरान आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम किया गया एवं स्टार मेकअप ग्रुप डांस भी किया गया। कार्यक्रम की आर्गनाइजर एवं दूरदर्शन आकाशवाणी, लोक गायिका व भाजपा नेत्री डा जानवी पाण्डेय ने बताया कि इस अवार्ड नाइट शो व फैशन वीक मानसून फेस्टिवल के माध्यम से समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगो को मंच देने का प्रयास किया गया। जिन्होने अपने अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रयास कर समाज को बदलने की कोशिश किया व जरूरतमंद लोगो की निरन्तर मदद करते रहे। ऐसे लोगो को चिन्हित कर इस शो के माध्यम से 95 लोगो को सम्मानित किया जा रहा है। जिससे समाज के और लोग भी इन सम्मानित व्यक्तियों के माध्यम से प्रेरणा ले और समाज में अपना उत्कृष्ट योगदान देने का प्रयास करें।
उन्होने कहा कि उनके द्वारा इस तरह के आयोजन निरन्तर किये जाते रहे है और वह आगे भी समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगो को मंच उपलब्ध कराने का कार्य करती रहेंगी। कार्यक्रम के दौरान रैम्प वाॅक पर महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी दिखाया। कार्यक्रम में एंकर सनाया रही। इस मौके पर सुनीता राजपूत, सरोज लोधी, कथा वाचक सुधा दीदी, वैष्णवी उपाध्याय मोनू सिंह एवं समेत शहर की तमाम नामचीन हस्तियों के साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here