अवैध संबंध के कारण टीचर की हत्या, सभी आरोपी गिरफ्तार

0
239

 अयोध्या : बुधवार को लापता शिक्षक पवन मौर्य () का शव मिलने के बाद अयोध्या पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्या का खुलासा कर दिया. उसकी हत्या की गई थी। अंबरपुर निवासी राजेश मौर्य की उसके शिक्षक ने हत्या कर दी।

 हत्या के आरोप में उसके साथ चार और भी शामिल थे

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने कहा कि आरोपी राजेश मौर्य चार अन्य अखिलेश दुबे, शिवनाथ यादव, मनोज कुमार कोरी और संतोष यादव के साथ शिक्षक पवन मौर्य की हत्या करने के लिए उसके साथ शामिल हुआ था। गोदोपुर नहर के पास हेलमेट और स्कूटर छोड़े गए। कैंट थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त बल्ला, स्कॉर्पियो कार और खून से सने कपड़े बरामद किए हैं. इस उपलब्धि के लिए पुलिस टीम को 25,000 ईनाम भी दिए गए हैं।

 कुतुबपुर माइनर के पास नहर से शव बरामद

 मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र के कम्पोजिट स्कूल कुचेरा में पदस्थापित शिक्षक पवन कुमार मौर्य का शव पूरे कलंदर थाना क्षेत्र में कुतुबपुर माइनर के पास एक नहर से बरामद किया गया है. उनके घर नहीं पहुंच सका।

 बुधवार को नहर के किनारे बाइक लावारिस हालत में मिली

 बुधवार सुबह कांत थाना क्षेत्र के अहिरोंपुरा के पास एक नहर के किनारे उसकी बाइक लावारिस हालत में मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लापता शिक्षक की तलाश तेज कर दी. उधर, लापता शिक्षक का शव नहर से बरामद होने से शिक्षकों में भारी आक्रोश है.प्रखंड इकाई अध्यक्ष मुकेश प्रताप सिंह ने शिक्षक के साथ घटना की निंदा करते हुए अगले सोमवार को शिक्षक की हत्या नहीं होने पर विरोध जताया. रविवार तक जारी किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here