लखीमपुर कांड का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने नहीं हुआ पेश

0
457

लखनऊ: लखीमपुर खीरी कांड के बाद घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले का आरोपी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र का बेटा आशीष मिश्र अभी तक क्राइम ब्रांच के सामने पेश नहीं हुआ है। उसे आज सुबह 10 बजे क्राइम ब्रांच पूछताछ के लिए समन किया गया था। इसके लिए गुरुवार को मंत्री के घर पर नोटिस चिपका दिया था। सूत्रों का कहना है कि आशीष अपने दोस्त अंकित दास के साथ नेपाल फरार हो चुका है। अंकित दास पूर्व कांग्रेसी नेता अखिलेश दास का भतीजा है। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है। पुलिस की जांच में पहली लोकेशन नेपाल थी, जबकि आज सुबह की लोकेशन उत्तराखंड के बाजपुरा की बताई जा रही है। लखीमपुर खीरी पुलिस ने नेपाल और उत्तराखंड पुलिस दोनों से संपर्क किया है। इस बीच मंत्री के एक रिश्तेदार अभिजात मिश्रा ने दावा किया है कि आशीष मिश्रा जांच में पूरा सहयोग करेंगे। वे वकील के साथ पुलिस के सामने पेश होंगे। वे कहीं भागे नहीं हैं।

सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट देगी यूपी सरकार
लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज दूसरे दिन भी सुनवाई जारी रहेगी। आज यूपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दोगी। बता दें कि कल कोर्ट ने मामले पर यूपी सरकार से स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी। कोर्ट ने घटना का पूरा ब्यौरा मांगा है और अब तक जांच में क्या हुआ है, इसकी भी जानकारी मांगी है। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एन वी रमना, जस्टिस सूर्यकांत और हिमा कोहली की बेंच ने मामले पर संज्ञान लेते हुए सुनवाई शुरू की थी। सुनवाई की शुरुआत में चीफ जस्टिस ने कहा कि परसों उन्हें दो वकीलों ने चिट्ठी लिखी थी। उसी पर यह संज्ञान लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here