महंत नरेंद्र गिरि के शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, फांसी पर लटकने से हुई मौत

0
128

प्रयागराज: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी पर लटकने से मौत की वजह है। जांच के लिए विसरा को सुरक्षित रख लिया गया है। करीब ढाई घंटे तक चले पोस्टमार्टम की रिपोर्ट पुलिस के उच्चाधिकारियों को सीलबंद लिफाफे में सौंप दी गई है।

महंत नरेंद्र गिरि का पोस्टमार्टम 5 डॉक्टरों की टीम ने किया है। एमएलएन मेडिकल कॉलेज के दो, जिला अस्पताल के दो और सीएमओ ऑफिस से अटैच एक डॉक्टर ने शव का पोस्टमार्टम किया। पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी की गई थी। महंत नरेंद्र गिरि के शन का पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शरीर को बाघंबरी गद्दी मठ ले जाया गया है जहां शव को गंगा स्नान कराने की तैयारी की जा रही है।

बता दें कि महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की गुत्थी अभी भी उलझी हुई है। नरेंद्र गिरि की मौत के बाद नए-नए खुलासे तो हो रहे हैं, लेकिन मौत अभी भी रहस्य बनी हुई है। पुलिस की जांच में 7 ऐसे किरदार सामने आए हैं जिनकी कड़ियां नरेंद्र गिरि की मौत से जुड़ी हैं। इन्हीं कड़ियों को जोड़कर पुलिस महंत नरेंद्र गिरि की मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी है। ये वो चेहरे हैं, जिनमें से कुछ के नाम नरेंद्र गिरि के सुसाइड नोट में हैं, लेकिन बाकी चेहरे भी सुर्खियों में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here