12 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन अक्टूबर से शुरु, कैडिला की वैक्सीन जायकोव-डी होगी लॉन्च

0
142

नई दिल्ली: देश में कोरोना की तीसरी लहर की आहट के बीच 12 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन अगले महीने शुरू कर दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार, कैडिला हेल्थकेयर अगले महीने बच्चों की वैक्सीन जायकोव-डी लॉन्च कर देगी। बता दे, ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने पिछले महीने इसके इमरजेंसी यूज के लिए मंजूरी दे दी। जायडस कैडिला अक्टूबर से हर महीने 1 करोड़ डोज बनाना शुरू कर देगी।

दूसरी तरफ भारत बायोटेक भी बच्चों पर कोवैक्सिन का तीसरे फेज का ट्रायल पूरा कर चुकी है। कंपनी ने कहा है कि वह अगले हफ्ते थर्ड फेज के डेटा ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीजीसीआई) को सौंप देगी। अभी थर्ड फेज के डेटा का एनालिसिस किया जा रहा है। वहीं सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया भी 2 से 12 साल की उम्र के बच्चों पर कोवावैक्स का दूसरे-तीसरे फेज का ट्रायल कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here