ट्रेनों में सांप दिखा कर यात्रियों को डरा कर वसूली करने वाले दो सपेरे गिरफ्तार-: कैनविज टाइम्स

0
904

ट्रेनों में सांप दिखा कर यात्रियों को डरा कर वसूली करने वाले दो सपेरे गिरफ्तार-: कैनविज टाइम्स

 

रिपोर्टर: वहाब उद्दीन सिद्दीक़ी

लखनऊ। राजधानी के सिटी स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अमित प्रकाश मिश्र के निर्देशानुसार रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट लखनऊ सिटी के प्रभारी निरीक्षक एम.के खान के नेतृत्व में ऐशबाग से बाराबंकी के मध्य गाड़ियों में अवैध रूप से वेंडिंग करने वाले एवं भीख मांगने वाले तथा साथ ही यात्रियों को परेशान कर सांप दिखा कर व डरा कर पैसा वसूलने के जुर्म में गाड़ी संख्या 15203 बरौनी लखनऊ एक्सप्रेस की चेकिंग सहायक उपनिरीक्षक रामजीवन यादव, सहायक उपनिरीक्षक कृष्ण सिंह राणा, हेड कांस्टेबल बृजमोहन के द्वारा बाराबंकी लखनऊ सिटी के मध्य चेकिंग के दौरान दो सपेरे को तीन सांप के साथ गिरफ्तार किए गया। पकड़े गए लोगो की पहचान समझ नाथ पुत्र बैजनाथ निवासी पुलिस लाइन पीजीआई के पास थाना पीजीआई लखनऊ एवं समंदर नाथ पुत्र प्रेम नाथ निवासी बाबू खेड़ा पुलिस लाइन थाना पीजीआई लखनऊ के रूप में हुई है। गिरफ्तार हुए सपेरों ने बताया कि हम लोगों के द्वारा ट्रेन में यात्रियों को सांप दिखा कर उनसे पैसा वसूला जाता है दोनों व्यक्तियों को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के समक्ष पेश किया गया। जिनके द्वारा आवश्यक कार्रवाई के बाद दोनों सपेरों को जेल भेजा गया। पकड़े गए साँप दुर्लभ प्रजाति के बताए जा रहे हैं, साँपो को वन विभाग को सुपुर्द करने का आदेश प्राप्त हुआ पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेलवे यात्रियों के सुविधाओं एवं चुनाव के मद्देनजर गाड़ियों के विशेष चेकिंग के तहत अवैध वेंडर के विरुद्ध भी अभियान चलाने का निर्देश प्राप्त है जिसके तहत लखनऊ सिटी रेलवे सुरक्षा बल द्वारा विगत एक माह में अवैध विंडो के विरुद्ध अभियान चलाकर कुल 42 पुरुष पांच महिलाएं एक किन्नर सात भिखारी सहित कुल 55 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here