सनी देओल के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी- कहा, हिंदुस्तान जिंदाबाद था, है और रहेगा- PIC

0
680

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल राजनीति में कमाल दिखाने को तैयार हैं। सनी देओल पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा में शामिल होने के बाद सनी देओल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात की। जिस तस्वीर को प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर किया और फिल्म ‘गदर’ के एक मशहूर डायलॉग को कैप्शन में डाला।

पीएम ने इस मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘सनी देओल में जो बात मुझे बहुत अच्छी लगी वो है उनकी विनम्रता और भारत के प्रति उनका गहरा जुनून। उनसे आज मिलकर बहुत अच्छा लगा। हम दोनों ही मानते हैं- हिन्दुस्तान जिंदाबाद था, है, और रहेगा!’।

बता दें, सनी देओल गुरदासपुर में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ का मुकाबला करेंगे। सनी से पहले इस सीट का प्रतिनिधित्व भाजपा के दिवंगत विनोद खन्ना ने किया था। पंजाब में मतदान अंतिम चरण में 19 मई को होगा। कुछ ही दिनों पहले गदर के निर्देशक अनिल शर्मा ने सनी देओल के राजनीति में उतरने के पक्ष में एक ट्विट किया था-  ‘लोग पूछ रहे हैं कि सनी देओल राजनीति में क्यों आए.. ये गंदा है, बहुत डार्क है। वहीं सनी देओल साफ और शरीफ इंसान हैं। राजनीति उनके लिए नहीं है.. लेकिन हर अच्छा इंसान यही सोचेगा तो राजनीति को कोई साफ कैसे करेगा। इस अंधेरे से मुक्ति के लिए कोई तो चाहिए।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here