एक्ट्रेस माहिका शर्मा ने किया करण ओबेरॉय का सपोर्ट, कहा- सहमति से बने संबंध को रेप क्यों कहते हैं

0
562

‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ सीरियल से फेमस हुए एक्टर करण ओबेरॉय(Karan Oberoi) इन दिनों रेप केस में गिरफ्तार हैं। करण पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि विवेक ने सिर्फ रेप ही नहीं बल्कि उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी कर रहा था। करण ओबेरॉय के सपोर्ट में कई एक्चर उतर रहे हैं। अब एक और एक्ट्रेस ने उनका सपोर्ट किया है।

पूजा बेदी और सुधांशु पांडे के बाद एक्ट्रेस माहिका शर्मा (Mahika Sharma) करण के सपोर्ट में आई हैं। उन्होंने करण के सपोर्ट में बयान दिया है। माहिका ने एक इंटरव्यू में कहा है- आपसी सहमति से बनें शारीरिक संबधों को रेप के दायरे से बाहर रखना चाहिए। उन्होंने कहा- लोग एक-दूसरे की सहमति से बनाए गए शारीरिक संबधों को रेप कहने से डरते क्यों नहीं है।

माहिका ने कहा- इन मामलो को रेप की जगह फेक रिलेशन केस कहा जाना चाहिए। उन्होंने कहा- उन्हें केस के बारे में ज्यादा पता नहीं है लेकिन इसके लिए रेप शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

आपको बता दें कुछ दिन पहले पूजा बेदी भी करण के सपोर्ट में आई थीं। पूजा ने कहा- करण उनके सबसे अच्छे दोस्त हैं। वो दयालू हैं और मैं उन्हें काफी वक्त से जानती हूं। महिला से सवाल किए जाने चाहिए उसके तथ्य और बयान साफ नहीं हैं। पूजा महिलाओं के अधिकारों की समर्थक भी हैं। उन्होंने कहा- कई महिलाएं होती हैं जो पुरुषों पर झूठे आरोप लगाती हैं और महिला अधिकारों का फायदा उठाती हैं। यदि कोई महिला किसी पुरुष को आतंकित करने के लिए झूठे आरोप लगाती है तो उसे क्या सजा देनी चाहिए।

ANI के मुताबिक करण के खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता के तहत सेक्शन 376 (रेप) और 384 (जबरन वसूली) की एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने मुताबिक एक्टर ने शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ रेप किया। पुलिस ने एफआईआर के मुताबिक बताया कि ओबेरॉय ने रेप करके इसकी फिल्म बनाने के साथ-साथ पीड़िता को ब्लैकमेल भी किया और पैसों की मांग की। साथ ही पैसे न देने पर उसने पीड़ितो का वीडियो रिलीज करने की धमकी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here