पाकिस्तान के लिए अकेले ही पर्याप्त है उत्तर प्रदेश: केशव प्रसाद मौर्य

0
291
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति चार दिन पहले मध्यस्थता की बात कर रहे थे लेकिन वही आज मीडिया के सामने पाकिस्तान की मध्यस्थता की मांग ठुकरा रहे हैं। आज पकिस्तान लगातार कह रहा है कि हम परमाणु शक्ति सम्पन्न देश है, लेकिन उनको यह नहीं पता कि उनके लिए तो सिर्फ उत्तर प्रदेश ही पर्याप्त है।
उप मुख्यमंत्री मौर्य बुधवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में उनके साथ एक दिवसीय दौरे पर जनपद आये थे। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कैंसर जैसी बीमारी की तरह धारा 370 और 35ए के कारण आतंकवाद और अलगाववाद बढ़ा। वहां से कश्मीरी  पंडितों और हिन्दुओं को निकालने का काम किया गया। आज उस समस्या का समाधान हुआ। इस विषय को लेकर संसद के दोनों सदनों में बहुत सारे सदस्यों ने दल से ऊपर उठकर देश के हित में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के बढ़े हुए कदम को अपना समर्थन दिया लेकिन सदन में राहुल गांधी द्वारा दिये गये बयान की हम निंदा करते हैं।
उन्होंने मंच से भारत माता और जय श्री राम के उद्दघोष के साथ अपनी बात की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि आज मेरा सौभाग्य है कि आप सबकी लोकप्रिय दीदी स्मृति ईरानी भारत सरकार की सम्मानित मंत्री हैं। यहां के पहले सांसद सिर्फ गरीबों की बात करते थे। पहले के सांसद ने काम नहीं किया, सपने तो बहुत दिखाए गये, लेकिन भाजपा की सरकार में अब वो सभी सपने साकार हो रहे हैं।
केशव मौर्य ने कहा कि अमेठी की वर्तमान सांसद स्मृति ईरानी ने अमेठी की जनता से जो भी वादे किये हैं, वो सब पूरा करने जा रही हैं। आज शिलान्यास करने मैं उनके साथ आया हूं और उद्घाटन करने में भी आऊंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here